मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

अलवर पुलिस ने मोस्ट वांटेड को पकड़ा

अलवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।


सुरेश से बड़ा इनामी मोस्ट वांटेड अरशद मेव पकड़ा गया।
1 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड अरशद गिरफ्तार।
अलवर। प्रदेश के टॉप 20 की सूची में मोस्ट वांटेड है। अरशद को निवासी गदरवास गाँव, थाना खोह, जिला भरतपुर से गत रात घर पर दबिश देकर अलवर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस दो पिकअप गाड़ी को तिरपाल से ढक कर रात को पहुंच गई थी अरशद के घर। पूरे गांव से संघर्ष करने के बाद अलवर पुलिस दबोच लाई अरशद को। पुलिस ने मौके से एक कट्टा (इंग्लिश मेड) और 20 राउंड का बेल्ट जप्त किया।
अरशद पर 1 लाख का इनाम घोषित था, राजस्थान से 50 हजार,उत्तर प्रदेश से 30 हजार, और हरियाणा से 20 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड है।
भरतपुर रेंज कार्यालय से 10 हजार भी इनाम घोषित है और
जयपुर मुख्यालय की अपराध शाखा ने भी इनाम घोषित है।
लूट, डकैती, वाहन चोर, भैंस चोरी, गौ-तस्करी और फायरिंग जैसे कई बड़े मामले है दर्ज। 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज,सभी में फरार चल रहा था अरशद। अलवर पुलिस अपना भेष बदलकर पहाड़ की चोटी पर 3 दिन तक तैनात रही ।
मौका मिलते ही कल रात को अरसद को उसके घर से गिरफ्तार कर लाई।


पुलिस टीम में सीओ साउथ दीपक कुमार, एसएचओ गोविंदगढ़ महेश, राजगढ़ एसई जितेंद्र यादव, एसएचओ रामगढ़ भरत महर, एसएचओ नौगावाँ मोहन सिंह व सीईयू की टीम ने पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...