मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

दादी की मौत, सिपाही को छुट्टी नही, खुदकुशी

सुल्तानपुर। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के बैरक नंबर पांच में शनिवार सुबह रिक्रूट मोहम्मद नदीम का शव मफलर के फंदे से लटका मिला था। पड़ताल के बाद इसे आत्महत्या करार दिया गया। लेकिन देर रात पहुंचे परिजनों ने पुलिस महकमे पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कहा- दादी की मौत पर रिक्रूट को छुट्टी नहीं दी गई थी, जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। संभव है कि, उससे साथ कोई अनहोनी हुई हो। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।


शहर से सटे दादूपुर के पास पुलिस ट्रेनिंग सेंटर है। 18 अगस्त 2019 बैच में पुलिस विभाग में भर्ती हुए मुरादाबाद निवासी मोहम्मद नदीम की यहां ट्रेनिंग चल रही थी। शनिवार को सिपाही नदीम की लाश फंदे से लटकती मिली। नदीम बैरक पांच में अन्य साथियों के साथ रहता था। प्रतिसार निरीक्षक शमीउल्ला ने बताया कि नदीम काफी पढ़ालिखा था। वह अक्सर अपने साथियों से बड़ा अधिकारी बनने की बात करता था। साथियों के अनुसार इन दिनों वह तनाव में चल रहा था।


परिजनों के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे नदीम ने घर वालों से सही मूड में बात किया था। दो दिन पहले उसकी दादी की मौत पर छुट्टी मांगी थी। छुट्टी नहीं मिलने की वजह से कुछ विचलित हुआ था। तबीयत खराब होने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सब ठीक होने की वजह से उसे डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया था। शनिवार की सुबह वह परेड में भी शामिल हुआ था, लेकिन करीब साढ़े सात बजे उसकी लाश बैरिक में फंदे से लटकती मिली। परिजनों ने कहा कि बैरिक में सैकड़ो ट्रेनी सिपाही रहते हैं। ऐसे में यह भी बड़ा सवाल है कि सब की मौजूदगी में कोई फांसी कैसे लगा सकता है? मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। सुल्तानपुर एसपी हिमांशु कुमार ने प्रकरण में बारीकी से जांच कराने का दावा कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि उन्होंने खुद ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया है। प्रथमदृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। रिक्रूट ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...