मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

नौ दिवसीय जन संदेश रथ यात्रा संपन्न

भिवानी। दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित गीता प्रेरणा महोत्सव में भिवानी के हनुमान जोड़ी धाम मंदिर के महंत चरण दास महाराज के नेतृत्व में अनेक श्रद्धालु भिवानी से दिल्ली के लाल किला मैदान पहुंचे। दिल्ली पहुँचने पर आरएसएस के सर प्रमुख मोहन भागवत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला,खेल मंत्री संदीप सिंह ,विधायक घनश्याम सर्राफ ने सभी श्रद्धालुओं, संत महात्माओं,चिकित्सकों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। भिवानी से दिल्ली पहुंचे रथ का स्वागत किया गया और भिवानी के महंत चरण दास महाराज का भी विशेष रूप से मंच पर स्थान देकर अभीनंदन किया गया। सद्भावना एवं समरसता से भरे इस राष्ट्रीय स्तर के गीता प्रेरणा महोत्सव में भिवानी से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।महन्त चरणदास महाराज,डॉ विनोद अंचल,कृष्ण कृपा सेवा समिति भिवानी के पदाधिकारी ओपी नंदवानी,खुशहाल ग्रोवर,चन्द्रप्रकाश और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक भारद्वाज,समाजसेवी रमेश सैनी ने दिल्ली पहुंचे सभी चिकिसकों, सामाजिक कार्यकर्ताओ,धार्मिक संगठनों,पंडितों,युवाओं व सन्तों का आभार व्यक्त किया। कहा कि दिल्ली में आयोजित गीता प्रणाम महोत्सव हर धर्म ,हर समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहा है।  उन्होंने कहा कि लाल किला मैदान एक प्रकार से धार्मिक स्थल बन गया था, यहां पर देश भर के प्रत्येक प्रदेशों से लोग हजारों की संख्या में पहुंचे थे। इसी श्रंखला में छोटी काशी नगरी से पहुंचे सैकड़ों युवाओं ने कार्यक्रम में संकल्प लिया है कि वे गीता के प्रचार प्रसार में आगे रहेंगे और गीता के श्लोकों को अपने आचरण में उतारने का काम करेंगे। महंत चरण दास महाराज ने कहा कि उन्होंने भिवानी जिले सहित अनेक स्थानों पर गीता प्रेरणा  महोत्सव को लेकर जनसंदेश रथ यात्रा निकालकर लोगों को गीता जयंती के लिए प्रेरित किया था,जिसको को 9 दिन पहले जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जिसका असर लाल किला मैदान में देखने को मिला और सैकड़ों की संख्या में अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए व युवा वर्ग दिल्ली पहुंचे इसलिए वे सभी का आभार व्यक्त करते हैं की उन्होंने दिल्ली के कार्यक्रम को भव्य रूप देने का काम किया। आज 9 दिवसीय यात्रा सम्पन हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...