बुधवार, 22 मई 2019

गंदा पानी पीने के लिए विवश श्रद्धालु

नदी के गंदा पानी भी पीने के लिए विवश हैं "सैकड़ों श्रद्धालु"


संवाददाता-विवेक चौबे ! कांडी(गढ़वा) ! प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल अनमोल प्राकृतिक धरोहर है।सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा ही रहती है।उक्त स्थल सज-सवंर कर बिल्कुल तैयार है।यहां कमी है तो केवल पीने योग्य पानी की।जी हां,उक्त स्थल पर शुद्ध जल के लिए एक चापा कल की अति आवश्यकता है।उक्त स्थल की देख-रेख व पूजन-अर्चना के लिए हरी दास जी सदैव समर्पित हैं।हरी दास जी को कंधे पर एक बांस की कमाची के सहारे दो बाल्टी पानी भरकर लाते देखा गया।हास्यपद तो यह कि प्राचीन युग में लोग इस प्रकार पानी लाया करते थे।उन्होंने मुखिया संघ अध्यक्ष सह सरकोनी पंचायत मुखिया-मिना देवी से शीघ्र ही एक चापा कल लगवाने का आग्रह किया।कहा कि सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल हर कुछ से भरा-पूरा है,किन्तु पीने के पानी के लिए कल की जरूरत है।साथ ही कहा कि मवेशियों को पानी पिलाने के लिए इसी प्रकार बांस की कमाची के सहारे पानी भर कर प्रतिदिन लाना पड़ता है।मवेशियों के अलावे सैकड़ों श्रद्धालुओं को भी पानी पीना पड़ता है।मजबूरी में श्रद्धालुओं को नदी का गंदा पानी पीना पड़ता है। मुखिया-मिना देवी ने कहा कि जिला अधिकारी से आदेश जैसे ही मिलेगा वैसे ही एक कल अवश्य लगवा दूंगी।मुखिया-मीना देवी ने आस्वाशन देते हुए हरि दास को कहा कि जिला अधिकारी से आदेश लेकर प्रखंड अधिकारी के सहमति से चौदहवीं वित्त से कल अवश्य लगवाने के लिए प्रयत्न करूँगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...