शनिवार, 20 अगस्त 2022

किसानों के मुद्दों को सरकार गंभीरता से लें: टिकैत 

किसानों के मुद्दों को सरकार गंभीरता से लें: टिकैत 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट में चल रहा भाकियू का धरना शनिवार को पंचायत के बाद समाप्त हो गया। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मुद्दों को सरकार गंभीरता से लें। रविवार को नोएडा में होने वाली पंचायत में भी भाकियू शामिल रहेगी।मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय पर किसानों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा था। ऑफिस के बाहर किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर रास्ते बंद कर दिए थे। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा था कि शनिवार को किसान मुद्दों पर पंचायत होगी।

शुक्रवार को किसान भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में डटे रहे। डीएम कार्यालय के बाहर किसानों ने डेरा जमाए रखा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी नहीं की जा रही है। सरकार दोहरा रवैया अपना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, दिनभर धरने पर जिलेभर से किसानों की आवाजाही लगी रही थी। जिलाध्यक्ष ने कहा था कि किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों की खैर नहीं होगी। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य किसान संगठनों ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी की बर्खास्तगी के लिए 18 से 20 अगस्त तक 75 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू किया था। इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल है। लखीमपुर खीरी में किसानों के धरने पर सुविधाएं नहीं दिए जाने से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा ने हर जिले में धरने का एलान किया था, जिसके बाद गुरुवार रात किसान कलक्ट्रेट में पहुंच गए थे।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, बिजली दरों और नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाए जाने, अग्निपथ योजना वापस लेने, शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा, किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की भी मांग की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा था कि लखीमपुर खीरी की तरह ही स्थानीय प्रशासन का रवैया भी नकारात्मक बना हुआ है। यहां पर सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों को बुलाने के लिए कई अफसरों को फोन किया गया, लेकिन यहां पर एक भी कर्मचारी नहीं भेजा गया। यहां पर बने शौचालयों के ताले भी नहीं खुलवाए गए। अफसरों से कहने के बाद भी जब शौचालय बंद रहे तो जबरिया इन शौचालयों को खुलवाकर इनका प्रयोग किया है। यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्मी से बचने के लिए यहां पर यूनियन के द्वारा ही कूलर लगवाए गए हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष त्यागी और शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। किसानों के इस आंदोलन को लेकर जनपद का खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरने पर ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। रात में रागिनी का दौर भी चला था।छपार क्षेत्र के गांव कुतुबपुर से त्यागी समाज के लोग सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं। नोएडा में रविवार को त्यागी समाज की महापंचायत होगी। बताया गया कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज के लोग महापंचायत में रणनीति तय करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता मांगेराम त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज के युवाओं में श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर सरकार के खिलाफ रोष है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...