शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

फिल्म 'फोनभूत' का मोशन पोस्टर शेयर किया: कैफ

फिल्म 'फोनभूत' का मोशन पोस्टर शेयर किया: कैफ

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'फोनभूत' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोनभूत में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की मुख्य भूमिका है। फोनभूत का एक नया मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इस मोशन पोस्टर को कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी दी है।

फिल्म का ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज होगा। मोशन पोस्टर में फोनभूत के तीनों स्टार्स एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं।फिल्म फोनभूत एक हॉरर कॉमेडी फ‍िल्‍म है, जिसे गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है। वहीं, रितेश सिंधवानी और फरहान अख्‍तर ने मिलकर इस फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 04 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डीएम ने अपर मुख्य सचिव को संस्तुति-पत्र भेजा 

डीएम ने अपर मुख्य सचिव को संस्तुति-पत्र भेजा 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी गौरी बाजार/प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी रुद्रपुर विवेकानंद मिश्र के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश शासन को संस्तुति-पत्र भेजा है। जिलाधिकारी द्वारा बिना लिखित अनुमति के मुख्यालय नही छोड़े जाने ओर समस्त शासकीय अवकाश पर मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए थे। इसके बावजूद भी इस आदेश की अवहेलना करते हुए खण्ड विकास अधिकारी श्री मिश्र बिना अनुमति 04 एवं 05 अक्टूबर को मुख्यालय से बाहर गोरखपुर में निवास करते हुए पाएं गए।

दशहरा पर्व के दृष्टिगत मूर्ति विसर्जन स्थलों पर प्रकाश वेरीकेटिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को नामित किया गया था। इन सभी आदेश की अवहेलना श्री मिश्र द्वारा की गयी, जो स्वेच्छाचारिता एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का द्योतक है। विभिन्न संचालित शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों में भी प्रगति संतोषजनक नही पायी गयी, जो इनके कार्यो में अरुचि व लापरवाही को परिलक्षित करता है।
श्री मिश्र द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने, स्वेच्छारिता एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का अवहेलना करने, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा मनरेगा योजना में समीक्षा बैठकों में बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी अपेक्षित प्रगति नही लाये जाने को जिलाधिकारी ने अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की संस्तुति कर दी है, तथा शासन को इसके लिए पत्र भी लिखा है।

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा समस्त अधिकारियों को उनके तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करने के निर्देश दिये गये है, जिसकी अवहेलना करते हुए श्री मिश्र 22 अप्रैल को विकास खण्ड मुख्यालय पर रात्रि निवास नही करते हुए पाएं गए, जिसके लिए इन्हे विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि/परनिन्दा प्रविष्टी प्रदान की गई है।

9 को विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे

9 को विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अक्टूबर को गुजरात के मेहसाणा में 2890 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार माेदी एक बार फिर गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान नौ अक्टूबर को वह मेहसाणा में 2890 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों के अंतर्गत 511 करोड़ रुपए के खर्च से साबरमती-जगुदण गेज कन्वर्जन (53.43 किमी) का लोकार्पण किया जाएगा जो अहमदाबाद- मेहसाणा गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट (68.78 किमी) का एक हिस्सा है। इसके साथ ही 336 करोड़ रुपए के खर्च से ओएनजीसी-नंदासण सरफेस फैसिलिटी का लोकार्पण किया जाएगा।

इसके अलावा जिन विकास कार्यों का लोकार्पण होगा उनमें एम.एस. पाइपलाइन प्रोजेक्ट, धरोई डैम आधारित वडनगर, खेरालू और धरोई समूह रिफॉर्म स्कीम, बेचराजी-मोढेरा-चाणस्मा रोड, ऊंझा-दसाज-उपेरा-लाडोल रोड एक्सपैन्शन का कार्य और मेहसाणा में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (स्पीपा) शामिल है। कुल मिलाकर, 1145.64 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री कई विकास कार्यों की आधारशिला भी रखने जा रहे हैं। वे 1181.34 करोड़ रुपए के खर्च से राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के पाटण से गोझारिया तक की सड़क के फोरलेन में अपग्रेडेशन और पीएस हाईवे के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 340 करोड़ रुपए के खर्च से मिल्क पाउडर प्लांट, 110 करोड़ रुपए के खर्च से टेट्रा पैक प्लांट और 106 करोड़ रुपए के खर्च से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का भी शिलान्यास किया जाएगा।

विसनगर-उमटा-सुंढिया-खेरालू रोड पर पुलों के निर्माण का भी शिलान्यास किया जाएगा। कुल मिलाकर 1747.38 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इस तरह मेहसाणा जिले को 2893.02 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दे रही है, इसी कड़ी में राज्य के मेहसाणा जिले में भी विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी कुछ दिन पहले भी दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर आये थे। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर सूरत में जनसभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने सूरत में 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी।

अग्निवीर भर्ती देखने गया, हिंडन किनारे मिला शव

अग्निवीर भर्ती देखने गया, हिंडन किनारे मिला शव

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद/मुजफ्फरनगर। जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी छात्र मुजफ्फरनगर में अग्निवीर सेना की भर्ती देखने गया था। उसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र का शव गाजियाबाद के हिंडन नदी के किनारे पड़ा मिला। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी। गांव हसनपुर निवासी सुमित कुमार पुत्र सुखबीर सिंह एनआरईसी डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। चार अक्टूबर को छात्र अग्निवीर सेना की भर्ती देखने के लिए मुजफ्फरनगर गया था। बताया जाता है कि उसके बाद छात्र भर्ती देखने के बाद ट्रेन में बैठ कर अपने घर आ रहा था।

लेकिन तीन दिन तक छात्र के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने चिंता जाहिर की। उसके बाद परिजनों ने छात्र की काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चल सका। गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस द्वारा सूचना मिली की हिंडन नदी के निकट एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस की सूचना के बाद छात्र के परिजन गाजियाबाद पहुंचे जहां परिजनो ने शव की शिनाख्त सुमित के रूप में की। छात्र की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि सुमित तीन बहनों में अकेला भाई था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने गाजियाबाद पुलिस को छात्र की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

मंत्री के सामने फूट-फूट कर रोए, दीपक हत्याकांड

मंत्री के सामने फूट-फूट कर रोए, दीपक हत्याकांड

सत्येंद्र पवार 

मेरठ। दीपक हत्याकांड का सही खुलासा व पांच मांगों को लेकर परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं शुक्रवार को राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और पूर्व जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान मृतक के पिता धीरेंद्र उर्फ भगतजी मंत्री के सामने अपनी मांगों को रखते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे दीपक की निर्मम हत्या की गई है।


उन्होंने कहा कि ऐसे हत्यारों को भी पुलिस बचा रही है। कहा कि जिस गड्ढे से पुलिस ने बेटे का सिर बरामद किया है, वह गड्ढा मात्र छह इंच का था।उन्होंने कहा कि सात दिनों से पुलिस आसपास के जंगलों में सिर की तलाश कर रही थी, अगर वहां सिर पहले से ही मौजूद होता तो डॉग स्क्वायड पहुंच जाते, जबकि उस जंगल में सैकड़ों जंगली कुत्ते व गीदड़ हैं। वे सिर को नोंच डालते। मृतक दीपक के पिता ने बताया कि हत्या के बाद गांव से कुछ लोग फरार हो गए थे। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे पर लड़की का इल्जाम लगाकर हत्या को नया मोड़ दिया गया है। यह बात कहते हुए फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं धीरेंद्र को रोता देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर से हत्या का सही खुलासा और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। यही नहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर व राज्यमंत्री दिनेश खटीक की कॉल डिटेल निकलवाने की भी मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि अगर कॉल डिटेल निकाली जाए तो सही हत्यारों का पता चल सकता है। मंत्री सोमेंद्र तोमर ने दीपक हत्याकांड की जानकारी मुख्यमंत्री को देने का आश्वासन दिया है।

विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रणाली की दिशा में काम करें 

विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रणाली की दिशा में काम करें 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) से देश में सभी विभिन्न गुणवत्ता और मानक संगठनों को आपस में मिलाने का प्रयास करने को कहा जिससे वे भारत में एक विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रणाली के निर्माण की दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं और गुणवत्ता को एक राष्ट्रीय मिशन बना सकते हैं। वह आज नई दिल्ली में क्यूसीआई के रजत जयंती समारोह में सभा को संबोधित कर रहे थे। ‘गुणवता से आत्मनिर्भरता’ के आदर्श वाक्य के साथ, इस कार्यक्रम ने क्यूसीआई द्वारा सेवाओं, उत्पादों और जीवन की गुणवत्ता प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की।

श्री गोयल ने कहा, विभिन्न गुणवत्ता और मानक संगठनों को आपस में मिलाने से हमें गुणवत्ता मानकों के इस्तेमाल को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। हमें देश के प्रत्येक नागरिक और प्रत्येक व्यवसाय के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता मिशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे हम देश में कारोबारी माहौल, निवेश का माहौल बनाने में सक्षम होंगे और पूरी ताकत से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने क्यूसीआई से भारत को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के साथ तालमेल कायम करने में मदद करने का भी आग्रह किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में जी20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव  अनुराग जैन, डीपीआईआईटी के अपर सचिव  अनिल अग्रवाल, क्यूसीआई और क्षमता निर्माण आयोग के अध्यक्ष  आदिल जैनुलभाई और क्यूसीआई के महासचिव डॉरवि पी. सिंह शामिल थे।

श्री गोयल ने जोर देकर कहा कि गुणवत्ता आने वाले समय में ब्रांड इंडिया को परिभाषित करेगी। उन्होंने देखा कि गुणवत्ता पर कभी भी लागत पर नहीं आती है, बल्कि लागत बचाई जाती है और उत्पादकता में सुधार होता है। उन्होंने राष्ट्र के नागरिकों से आग्रह किया कि वे जो कुछ भी करते हैं उसे बेहतरअधिक कुशल, अधिक किफायती, अधिक उपयोगी और अधिक मापन-योग्य तरीके से करने के लिए दृढ़ संकल्प को आत्मसात करें। श्री गोयल ने कहा, अगर 2047 तक विकसित देश बनना है तो गुणवत्ता की संस्कृति को राष्ट्र में शामिल करना होगा। गुणवत्ता का यह विचार वास्तव में इस देश को किसी भी चीज की तुलना में तेजी से बदल सकता है।

श्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर व्यक्त किए गए पंच प्रण के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी चाहते थे कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की योजना बनाने की हमारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के क्रम में भारत अपनी मानसिकता को बदले, उपनिवेशवाद के ऐतिहासिक बोझ को दूर करे, अधिक आत्मविश्वासी, अधिक आत्मनिर्भर और साहसी बने।

सामग्री खरीदी, संभागीय सी-मार्ट की बोहनी की

सामग्री खरीदी, संभागीय सी-मार्ट की बोहनी की 

दुष्यंत टीकम

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने एक दिवसीय बस्तर जिला प्रवास पर जगदलपुर में संभागीय सी-मार्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने सी-मार्ट में उपलब्ध हस्तशिल्प, बांसशिल्प, बेल मेटल, बस्तर कोसा से निर्मित कपड़े, हथकरघा, वन उत्पाद, महिला समूहों द्वारा निर्मित विविध उत्पादों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जामुन जूस, आमला आचार, आमला जूस, महुआ लड्डू, महुआ कुकीज, बस्तर काजू, जिमिकंद आचार, फॉरेस्ट हनी, टमाटर चटनी, विष्णु ब्राह्मी भृंगराज केश तेल, हवन एवं पूजन सामग्री की खरीदी की और संभागीय सी-मार्ट की बोहनी कराई। मुख्यमंत्री संग सी-मार्ट पधारे सभी जनप्रतिनिधियों ने जामुन जूस और मसाला काजू का स्वाद लिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के पुराने बस स्टैण्ड के निकट नगर निगम के काॅम्पलेक्स में संभागीय सी-मार्ट का शुभारंभ किया। लगभग एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित सी-मार्ट में विभिन्न शासकीय व अर्धशासकीय संस्थाओं, गोठानों, स्व-सहायता समूहों, कृषि उत्पादक संगठनों के माध्यम से राज्य के कृषकों, कामगारों, शिल्पकारों, बुनकर इत्यादि के द्वारा उत्पादित सामाग्री विक्रय के लिए उपलब्ध होगी।

यहां एग्री बिजनेस से संबंधित उत्पाद जैसे बीज, खाद, कृषि यंत्र, कृषि उपकरण, पम्प, सहित कृषकों के दैनिक उपयोग की सामग्री भी उपलब्ध होगी। जगदलपुर नगर निगम द्वारा 10 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से निर्मित काॅम्पलेक्स के प्रथम तल पर सी-मार्ट का संचालन किया जाएगा। सी-मार्ट में संभाग के सभी जिलों के वन, कृषि, हस्तशिल्प सहित अन्य उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।

सी-मार्ट के शुभारंभ के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी, विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम, महापौर  सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी., मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, वन मंडलाधिकारी डीपी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...