रविवार, 30 अगस्त 2020

गाजियाबादः नाले में गिरकर बच्ची की मौत

तेजेश चौहान, अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद श्यामपार्क इलाके में खुले नाले में डूबकर हुई एक सातवर्षीय बच्ची की मौत के मामले में दो वर्ष बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने एसएसपी और नगर आयुक्त को 31 अगस्त को आयोग में हाजिर होकर अब तक कि गयी कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग में पेश करने के सम्मन जारी किये है।


7 वर्षीय बच्ची की नाली में डूबकर हुई थी मौत
मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल करने वाले वाले राजीव शर्मा ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके की श्याम पार्क कॉलोनी में 21 जुलाई 18 में भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में जलभराव हो गया था। पूरे इलाके में सड़क और नाले लबालब हो गए थे। नाले खुले होने के कारण 7 वर्षीय भारती नाम की एक बच्ची की नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई थी। जबकि नालों को ढक कर रखना और नालों की साफ सफाई करने की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की होती है। इसलिए नगर निगम सबसे ज्यादा इस बच्ची की मौत की जिम्मेदार है। उन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में एक याचिका दायर कर मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा दिलाने और घटना के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग थी।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...