रविवार, 30 अगस्त 2020

विभिन्न खेलों का किया गया आयोजन

कोविड-19 प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए हुआ खेलों का आयोजन।
राष्ट्रीय खेल दिवस दयानन्द बछरावां पीजी कालेज में हुआ विभिन्न खेलों का आयोजन


बछरावां (रायबरेली)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  खेलों का आयोजन किया गया। इन यूनिट के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों जैसे रस्सी कूद, बैडमिंटन, दौड़ आदि का आयोजन किया। एनसीसी के कैडेट व एनएसएस के स्वयंसेवक सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुभाष चंद्र श्रीवास्तव , परीक्षा प्रभारी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ. विनय सिंह, डॉ सत्येन्द्र सिंह राठौर और श्रीमती एकता गुप्ता ने प्रतिभाग किया। कालेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव
ने बताया कि "मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर पद्म भूषण से अलंकृत भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे। वे खेल जगत के मसीहा एवं मां भारती के सच्चे सपूत थे। एनसीसी एवं एनएसएस के यूनिटों की ओर से खेल का आयोजन करके इस महान खिलाड़ी एवं सच्चे देशभक्त को याद किया गया है।"आयोजित खेलों में बैडमिंटन  राहुल ,शशांत , रिया , अपर्णा, शहनवाज, अतुल उस्मान ने प्रतिभाग किया। रस्सी कूद में दीपांशी अपर्णा एकता रूबी ,पारुल पल्लवी ने प्रतिभाग किया। दौड़ में आलोक,प्रवीण, अनुभव अर्पिता आदि कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ विष्णु चंद।
श्रीवास्तव एवं डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि खेलों से ही व्यक्ति स्वस्थ होता है और उसमें देशभक्ति का भाव जागृत होता है। ध्यानचंद इसके सशक्त उदाहरण है।
 इस अवसर पर सुखबीर सिंह, विजय आदि महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।                                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...