रविवार, 30 अगस्त 2020

पंजाब में मरने वालों की संख्या-1348

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के कारण शनिवार को 41 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1348 हो गई है। इसी दौरान राज्य में 1474 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं, जिनके साथ कोरोना से प्रभावित मरीजों की कुल संख्या भी 50 हजार का आंकड़ा (50848) पार कर गई है। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 15409 मरीज गंभीर हालत में भर्ती हैं। इनमें से 475 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर और 69 मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। 


सेहत विभाग के अनुसार, शनिवार को लुधियाना में 17, पटियाला में 10, जालंधर में 3, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर व मोगा में 2-2 और फरीदकोट, फाजिल्का व मोहाली में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हो गई। इसी अवधि में लुधियाना में 272, पटियाला में 145, मोहाली में 137, फिरोजपुर में 119, अमृतसर में 114, पठानकोट में 81, जालंधर में 69, होशियारपुर में 67, मुक्तसर में 59, संगरूर में 51, बरनाला में 50, रोपड़ में 47, फाजिल्का में 40, फतेहगढ़ साहिब में 37, बठिंडा में 35, गुरदासपुर में 30, नवांशहर में 27, तरनतारन में 26, मानसा में 24, मोगा में 22, कपूरथला में 17, फरीदकोट में 5 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है। 


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को 1083 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई। इनमें पटियाला के 322, लुधियाना के 207, मोहाली के 87, अमृतसर के 72, संगरूर के 65, गुरदासपुर के 56, कपूरथला के 44, फतेहगढ़ साहिब के 43, होशियारपुर के 38, रोपड़ के 33, तरनतारन के 29, मुक्तसर के 26, पठानकोट के 20, बरनाला के 14, नवांशहर के 13, फाजिल्का के 9, मानसा के 4 और मोगा का 1 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 34091 हो गई है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...