रविवार, 30 अगस्त 2020

लड़की ने मां-भाई को गोली मारी, हत्या

नाबालिग लड़की ने मां और भाई की गोली मारकर की हत्या।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पाश इलाके गौतमपल्ली में एक सनसनीखेज वारदात में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की नाबालिग पुत्री ने शनिवार को अपनी मां और भाई की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक रेलवे अधिकारी की राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज पुत्री अवसाद से ग्रसित थी और उसने ही अपनी मां और भाई की हत्या को अंजाम दिया और बाद में खुद को चोट पहुंचायी। कक्षा नौ की छात्रा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर हत्या मेंं प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
उन्होने बताया कि रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी आर डी बाजपेई का परिवार विवेकानंद मार्ग स्थित सरकारी आवास में रहता है।
 पुलिस को सूचना मिली कि श्री बाजपेई की पत्नी मालिनी और पुत्र सर्वदीप (16) की अज्ञात हत्यारों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी और वह खुद मौके पर पहुंचे। श्रीमती बाजपेई की अधिक रक्तश्राव के चलते मृत्यु हो चुकी थी जबकि उनके पुत्र के सर पर गोली मारी गयी थी।
पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह करीब तीन बजे मां के कमरे में गयी थी जहां मां और भाई लहुलुहान पड़े थे। वह घबरा गयी थी और उसने फोन कर घटना की सूचना अपने मामा को दी। किशोरी के एक हाथ में पट्टी बंधी देख पुलिस को शक हुआ जिसके बाद उन्होने हल्की सख्ती की और उसने सच उगल दिया।
उन्होने बताया कि किशोरी के हाथों में पुराने जख्मों के निशान देख कर पता चलता है कि वह पहले भी खुद को चोट पहुंचा चुकी थी। किशोरी ने बाथरूम के शीशे पर भी एक गोली चलायी है। टूटे शीशे में टोमेटा शास से 'डिस्क्वालिफाईड ह्यूमन' लिखा मिला है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अवसाद से ग्रस्त किशोरी राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज है और उसने कई मेडल भी जीते हैं।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि मां और भाई की हत्या किसी गैर ने नहीं बल्कि श्री बाजपेई की पुत्री ने ही की है । उनकी बेटी कई दिनाें से तनाव में थी। उन्होंने बताया कि वहां मिली रायफल की जांच से पता चला कि उसमें पांच गोली थी। दो गोली मां को मारी और एक भाई को और दो गोली कमरे में मिली है। उन्होंने बताया कि सरकारी बंगले के पिछले कमरे में बिस्तर पर पड़े मिले ।
उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई दिल्ली में तैनात हैं। यहां गौतमपल्ली स्थित रेलवे के सरकारी आवास में उनकी पत्नी 50 वर्षीय मालती, 20 वर्षीय बेटा सर्वदत्त उर्फ शरद बाजपेई और बेटी कुहू हैं। उन्होंने बताया कि आज शाम करीब पौने चार बजे नौकरों ने मालती और सर्वदत्त के खून से लथपथ शव देखकर पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि पहले बताया गया कि दो कमरों में कुछ सामान बिखरा मिला है। लेकिन अलमारी बंद है और कीमती सामान गायब नहीं है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर वह खुद मौके पर गये और घटना के बारे में जानकारी की। वहां श्री बाजपेई की बेटी बदहवास हालत में मिली और उसे हाथ में पट्टी बंधी थी। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूर हाई सिक्योरिटी जोन में दोहरी हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। आननफानन में पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस बीच पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी और अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। इसके पहले घटना को बदमाशों द्वारा किए जाने की आशंका जताई गई थी।
सुबह से चले घटनाक्रम में दोपहर बाद रेलवे अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे, यहां पर लखनऊ पुलिस के पुलिस कमिश्नर और तमाम पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान बेटी से पूछताछ में कई बातें सामने आई। बताया जा रहा है कि घरेलू कहासुनी के बाद नाबालिग बेटी ने ही गोली मारकर अपनी मां और भाई की हत्या कर दी।
गौतम पल्ली थाने में नाबालिग लड़की के विरुद्ध उसके मां और भाई की हत्या का मुकदमा लिखा गया है। बताया गया है कि नाबालिग लड़की एक शूटिंग खिलाड़ी है और कई टूर्नामेंट में बतौर शूटर भाग ले चुकी है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...