शुक्रवार, 23 जून 2023

ट्रैक बिछाने-ओएचई वायर इंस्टॉल का काम शुरू 

ट्रैक बिछाने-ओएचई वायर इंस्टॉल का काम शुरू 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर दिल्ली सेक्शन में टनल बनाने का काम पूरा हो गया है। अब टनल के भीतर ट्रैक बिछाने और ओएचई वायर इंस्टॉल करने पर काम शुरू होगा।

फरवरी-2022 में हुई था काम शुरू...

सुदर्शन 4.1 (टीबीएम) मशीन ने फरवरी-2022 में आनंद विहार से न्यू अशोक नगर की तरफ टनल बनाने की शुरूआत की थी। फिर एक समानांतर टनल बनाने के लिए दूसरी मशीन अप्रैल-2022 में लॉन्च हुई थी। 

अभी क्या है स्थिति ?

आनंद विहार स्टेशन से साहिबाबाद स्टेशन की तरफ बन रही दो टनल में एक का काम पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे का काम 75 फीसदी कर लिया गया है। इन टनलों का व्यास 6.5 मीटर है। यह टनल 180 किमी प्रतिघंटे की डिजाइन गति से तैयार की गई हैं।

जून-2023 तक का टारगेट...

एनसीआरटीसी का टारगेट है कि जून-2023 में पहले फेज में गाजियाबाद के दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन तक रैपिडएक्स का संचालन शुरू कर दिया जाए। सिर्फ उदघाटन की तारीख घोषित होने का इंतजार है। वहीं दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 2025 तक रैपिडएक्स का संचालन शुरू करने का दावा एनसीआरटीसी की तरफ से किया गया है।

हरियाणा: रोडवेज में बुजुर्गों के किराए में छूट 

हरियाणा: रोडवेज में बुजुर्गों के किराए में छूट 

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बसों में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए किराये में छूट उपलब्ध कराने के लिए नई घोषणा की है। इसके अनुसार, 1 अप्रैल से पहले उम्र 60 साल से अधिक होने वाले बुजुर्गों को आधा किराया माफ कर दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए, 60 से 65 साल की उम्र के बुजुर्गों को बस पास बनवाना आवश्यक होगा।

बस पास को कंडक्टर को दिखाना होगा, और तभी उन्हें छूट वाला टिकट दिया जाएगा। पहले से ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे यात्रियों को बस पास बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी।

उनके लिए, आधार कार्ड या समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र पर्याप्त होगा। विशेषज्ञों ने बताया कि महिलाओं को रोडवेज पास बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी।

हालांकि, पहले रोडवेज की बसों में, 65 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों और 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को आधा किराया माफ किया जाता था। सरकार ने अप्रैल 1 से पुरुषों की उम्र 65 से 60 कर दी थी। इसके कारण, पहले से इस सुविधा का लाभ लेने वाले लोगों के लिए निर्देश स्पष्ट नहीं थे, जिसके परिणामस्वरूप बसों में कंडक्टर और बुजुर्गों के बीच रोज़ाना विवाद और बहस हो रही थी। जब लोग टिकट खरीदते समय अपना आधार कार्ड या समाज कल्याण विभाग का कार्ड दिखाते, तो कंडक्टर उन्हें बस पास बनवाने के लिए कहता, इससे अब काम नहीं चलेगा, आपको रोडवेज पास बनवाना होगा। बुजुर्ग लोग अपनी उम्र और कागज़ी कार्रवाई के मजबूरी का उल्लेख करके पास नहीं बनवा पाते थे।

इस संदर्भ में, विभाग ने नए लाभार्थियों के लिए स्पष्ट किया है कि 60 से 65 साल के पुरुषों के लिए रोडवेज पास बनवाना आवश्यक होगा। पहले लाभार्थियों के लिए पहले के पहचान पत्र, आधार कार्ड या समाज कल्याण विभाग का पहचान पत्र मान्य रहेंगे।

फ़िलहाल, रोडवेज के मुख्य निरीक्षक राजबीर जनौला ने बताया है कि महिलाओं और 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को पास बनवाने की ज़रूरत नहीं है, वे अपने पहचान पत्र के माध्यम से ही टिकट पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।

उपभोक्ताओं की समस्याओं पर विभाग की उदारता 

उपभोक्ताओं की समस्याओं पर विभाग की उदारता 

मोनू खान

सहारनपुर। नगरीय सिटी में बिजली उपभोक्ता बिजली की समस्याओं की त्रुटियों को लेकर समाधान नहीं निकल पाने से खासे परेशान है। बिजली विभाग में अलग-अलग मुद्दों पर शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर समस्याओं का समाधान विभागीय स्तर पर दूर करना तो दूर की बात है। बल्कि पिछले दो-तीन वर्षों से टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। यह आलम तब है जब सभी विभाग के सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया गया है। उपभोक्ताओं के द्वारा अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर लाख भागदौड़ का सिलसिला फलाफल शून्य ही निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

सहारनपुर नगरीय सिटी में बिजली की समस्याओं का आलम यह है की अनाप शनाप भेजे गए उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल का मुद्दा हो, या फिर उपभोक्ताओं को नए बिजली कनेक्शन की आवश्यकता हो, या उनके गली मोहल्लों में बिजली के लटके हुए तारों का जंजाल हो, या बिजली ट्रिपिंग सिस्टम में बार-बार गड़बड़ी के चलते उपभोक्ता परेशान हों, ऐसी अनेक समस्याओं को लेकर विभागीय समाधान फौरी तौर पर करने का तो दम भरता है। लेकिन धरातल पर बिजली विभाग का सिस्टम नाकाम ही साबित हो रहा है। सहारनपुर नगरीय विभाग के बिजली विभाग में उपभोक्ताओं के द्वारा दिए गए अलग-अलग प्रकार के शिकायती पत्रों का अंबार लगा हुआ है। खास तौर पर बिजली का नया कनेक्शन लेने वाले आवेदनकर्ता उपभोक्ताओं के मामले में विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।

उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन नहीं दिए जा रहे बल्कि हजारों लाखों का एस्टीमेट थमा कर उन्हें आपूर्ति से वंचित किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त लिखित में शिकायत प्राप्त होने के बावजूद गलियों में जर्जर झूलते हुए तारों का भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही मामला वार्ड न. 67 मोहल्ला मजीद कॉलोनी मूसा पैलेस के पास का है जहां 33 हज़ार की विद्युत लाइन नीचे तक लटकी हुई हादसों को दावत दे रही है, जिस के संदर्भ में निवासी अब्दुल अजीम के द्वारा नगरीय खंड द्वितीय उपखंड अधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र भी दिए जा चुके हैं। 

लेकिन लगभग साढ़े तीन माह गुजर जाने के बाद भी आज तक विभागीय अधिकारियों की और से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। बल्कि उपभोक्ताओं को हर बार आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। ज्ञात हो इससे पहले भी इसी क्षेत्र में इसी  33 हज़ार की नीचे तक लटकी हुई विद्युत लाइन से अपनी छत पर वाइपर से पानी निकालने के लिए गए एक लड़के को यही विधुत लाइन अपना काल का निवाला बना चुकी है। लेकिन दुःखद यह है कि आज तक भी किसी भी विभागीय बिजली अधिकारी ने इस और अपना ध्यान केंद्रित नहीं किया है।

ट्रेलर से टकराया ट्रक, 3 की मौत, 1 घायल 

ट्रेलर से टकराया ट्रक, 3 की मौत, 1 घायल 


तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक रॉन्ग साइड से जाकर ट्रेलर ट्रक में भिड़ा

ट्रक-ट्रेलर भीडन्त, चालक सहित तीन की मौत

कौशाम्बी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यातायात का नियंत्रण समाप्त हो गया है। तेज रफ्तार बालू लदा हुआ ट्रक रॉन्ग साइड से जाकर ट्रेलर से टकरा गया। जिसमे तीन लोगो की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है। घायल को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

घटना कोखराज और सैनी थाना के बॉर्डर ननमई मोड़ की हैं। जहां कानपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक आ रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार रांग साइड से जा रहा बालू लदा हुआ ट्रक सामने से आ रहे ट्रेलर ट्रक से तेज आवाज के साथ टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो ट्रको के केबिन के परखच्चे उड़ गए। ट्रक और ट्रेलर में बैठे सभी लोग केबिन में फंस गए,हादसे के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगो की सूचना पर तीन थानो की फ़ोर्स मौके पर पहुंची और वाहनों में फसें लोगो को जेसीबी मशीन के सहारे पुलिस निकालने में जुट गई।

ट्रक हादसे में ट्रक चालक शबीहुल प्रतापगढ़ निवासी,ट्रेलर चालक जीत राम सैनी और क्लीनर बबलू राजस्थान निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग और पुलिस ने जेसीबी और गैस कटर की सहायता से केबिन फंसे हुए लोगो को बाहर निकाला। मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के पीछे खनन विभाग की बोलेरो चर्चा में है।

धर्मेंद्र सोनकर

नेटो युद्ध मैदान में आए, हम तो पहले ही तैयार

नेटो युद्ध मैदान में आए, हम तो पहले ही तैयार

अखिलेश पांडेय 

मॉस्को। नेटो के महासचिव के बयान के जवाब में रूसी विदेश मंत्री ने कहा है कि नेटो को युद्ध के मैदान में सामने आए तो सही हम तो पहले से ही तैयार हैं। उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन में अपना सैन्य ऑपरेशन जारी रखेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नेटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि शांति का मतलब युद्ध को रोकना और उस समझौते को स्वीकार करना नहीं है जो रूस चाहता है, केवल यूक्रेन को ऐसी सभी शर्तों को सामने रखने का अधिकार है जिसे स्वीकार किया जा सके। इस बीच रश्या टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेटो महासचिव के बयान का जवाब देते हुए कहा कि अगर नेटो स्टोलटेनबर्ग के शब्दों को दोहराता है कि हम यूक्रेन में संघर्ष विराम के ख़िलाफ़ हैं और अगर वे युद्ध के मैदान में उतरने का इरादा रखते हैं, तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि बहुत अच्छी बात है। मैदान में सामने तो आओ रूसी सेना मुक़ाबले कि लिए पूरी तरह तैयार है। रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि हम बहुत पहले से ही यूक्रेन में नेटो की चल रही योजना और उसके लक्ष्यों के बारे में जानकारी है।

उल्लेखनीय है कि मॉस्को ने बार-बार संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके नेटो सहयोगियों पर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने और इस हाइब्रिड युद्ध में रूस से लड़ने में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि केएफ के हथियार ख़त्म हो गए हैं और उसे पश्चिमी हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। रूस अपने लक्ष्य तक पहुंच गया है। युद्ध आरंभ होने से पहले यूक्रेन के पास बहुत हथियार थे। 

जबकि राष्ट्रपति पुतिन का एक लक्ष्य यूक्रेन को को निरस्त्र करना था और वह लक्ष्य इस सैन्य अभियान के ज़रिए हासिल कर लिया गया है। ग़ौरतलब है कि पिछले एक साल में, संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों ने यूक्रेन को 100 बिलियन डॉलर से अधिक के हथियारों की आपूर्ति की है, जबकि यूक्रेन ने यह कहते हुए इसे अपर्याप्त बताते हुए कहा है कि जब तक उसे रूस के ख़िलाफ़ जीत हासिल नहीं कर लेते, तब तक हम इस बात की शिकायत करते रहेंगे कि उसके पास हथियारों और अन्य उपकरणों की कमी है।

राम की छवि बिगाड़ने वालीं, आदि पुरुष बैन करें 

राम की छवि बिगाड़ने वालीं, आदि पुरुष बैन करें 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भगवान राम के ननिहाल में स्वागत किया है। इसके साथ ही डॉयलॉग की वजह से विवादों में आई फिल्म आदिपुरुष को प्रतिबंधित करने की मांग की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। जय सिया राम...।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-252, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, जून 23, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:23, सूर्यास्त: 07:18। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 38+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...