बुधवार, 21 जून 2023

उच्च स्तरीय बैठकों के महत्व को रेखांकित किया

उच्च स्तरीय बैठकों के महत्व को रेखांकित किया

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत और ब्राजील ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, साइबर, रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक मतबूत बनाने को लेकर चर्चा की एवं अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ब्रासिलिया में 20 जून को भारत और ब्राजील विदेश कार्यालय विचार विमर्श स्तर की दूसरी बैठक में इस बारे में चर्चा की गई।

बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने किया। वहीं ब्राजील के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय में एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र के सचिव एदुआर्दो साबोया ने किया। बयान के अनुसार, इस बैठक में दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, साइबर, रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा करने का अवसर मिला।

इसमें कहा गया है, दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संस्थागत तंत्र के तहत नियमित बैठकों का स्वागत किया और आगामी दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय बैठकों के महत्व को रेखांकित किया। दोनों पक्षों ने पिछले दो साल में द्विपक्षीय व्यापार में तीव्र वृद्धि की सराहना की और दोनों देशों के कारोबारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठकों सहित द्विपक्षीय संपर्कों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान प्रदान किया और संयुक्त राष्ट्र, जी20, ब्रिक्स और आईबीएसए सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर आपसी समन्वय बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। बयान के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच सार्थक चर्चा हुई।

भारत और ब्राजील के राजनयिक संबंध स्थापित होने की 75वीं वर्षगांठ की पृष्ठभूमि में यह बैठक आयोजित हुई। दोनों पक्षों ने आपसी सहूलियत के अनुसार किसी तिथि को भारत में विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...