मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

नरेंद्र मोदी टेक्स 'संपादकीय'

नरेंद्र मोदी टेक्स       'संपादकीय' 

आजकल देश में महंगाई का हाहाकार मचा हुआ है। खादान वस्तुओं पर मूल्यों की अनियंत्रित गति से आम जन-जीवन पूरी तरह त्रस्त है।
बढ़ती महंगाई का आधार साधारण यातायात है। जिसके लिए फास्ट टैक्स लागू कर दिया गया है। अब किसानों को जनपदों की सीमा पार करने पर भी टैक्स देना पड़ेगा। किसान आंदोलन देश के वांछित, क्षुब्ध और आक्रोशित किसानों का विरोध है। किसानों के विरोध-प्रदर्शन को संघीय गणराज्य में पूरी तरह स्वतंत्रता प्राप्त है।
लिखित संविधान के अनुसार, विरोध और आपत्ति का पूर्ण अधिकार प्राप्त है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है। दिशा रवि के द्वारा स्वतंत्रता के अधिकार का उपयोग किया गया है। वह कोई आतंकवादी, नक्सलवादी या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं पाई गई है। इसके बावजूद भी उसे असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसका एक साधारण उदाहरण है।
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुयायियों/मतविवेंकियों को पेट्रोल की कीमत अथवा बढ़ें हुए खादान पदार्थों के मूल्यों पर मोदी टैक्स अपनी स्वतंत्र इच्छा से प्रदान करना चाहिए। नरेंद्र मोदी टैक्स लागू करके भुगतान करना चाहिए। विवश एवं असहाय लोगों के लिए उस टैक्स को समर्पित कर देना चाहिए। ताकि, वह जरूरतमंद के काम आ सके। उससे आपका स्वाभिमान और देश की अर्थव्यवस्था दोनों सुरक्षित रहेंगे। भाजपा सरकार में अप्रत्याशित रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है और स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार की प्रक्रिया में पूरी तरह से संचालित है। 
एक भी जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। ऐसी अवस्था में अगले आम चुनाव तक अपनी प्रतिभावों को समेटकर रखने वाले गणराज्य की स्थापना के समर्थक ना बनें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के प्रति निष्ठावान है। उनसें प्रत्येक भारतवासी को यही अपेक्षा करनीं चाहिए, कि वह राष्ट्र के निर्माण-विकास में व्यस्त है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

अभिनेता धर्मेंद्र ने आंदोलन को लेकर किया ट्वीट

अभिनेता धर्मेंद्र की किसानों के लिए सहानुभूति और समर्थन, ट्वीटर पर लिखी ये पोस्ट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता धमेंद्र का ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने किसानों के प्रति सहानुभूति और समर्थन जाहिर किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है। कि हमने केंद्र में किस किस से किसानों के लिए बातचीत नहीं की, लेकिन बात नहीं बनी। पंजाब की मिट्टी से जुड़े अभिनेता धमेंद्र ने लंबे दौर की बातचीतों और किसान आंदोलन की लंबी तैयारी के बाद अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने ट्वीट किया है।
धर्मेंद्र ने अपनी फोटोज का एक वीड‍ियो बनाकर उसपर एक शेर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा- ‘सुमैला, इस बे-जां चाहत का हकदार मैं नहीं…मासूमियत है। सब की…हंसता हूं हंसाता हूं मगर उदास रहता हूं…इस उम्र में कर के बे-दाखिल मुझे मेरी धरती से…दे दिया सदमा मुझे मेरे अपनों ने’...
आपको बता दें, कि पंजाब में किसानों ने अभिनेता धमेंद्र के बेटे बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग को रोक दिया था। वहीं अभिनेता और सांसद सन्नी देओल का भी विरोध किया था।

कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की गई

कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापेमारी, मिला इतना कैश की छुट्टी के दिन खुलवाने पड़े बैंक

सोलापुर। बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में स्थित अलग-अलग ठिकानों पर बीते तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें रेड डाले हुई हैं। इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से आयकर विभाग के अफसरों ने 7.5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं।
निलय डागा और उनके भाइयों के यहां बीते शनिवार रात करीब 1 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंची थीं और तब से ही छोप की कार्रवाई जारी थी। रविवार को सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से उनका एक कर्मचारी बैग लेकर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया। यह बैग नोटों से भरा था। इसके बाद इसी ठिकाने से नोटों से भरे दूसरे भी बैग मिले। विधायक के यहां भारी मात्रा में करेंसी मिलने से आयकर अधिकारियों को नोट काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं। करीब 7.5 करोड़ रुपए कैश सोलापुर ठिकाने से बरामद किए गए। डागा बंधु इस धन का कोई स्रोत आयकर अधिकारियों को नहीं बता सके। इसलिए विभाग ने इसे जब्त कर लिया। पहले दो दिन में भी बैतूल समेत डागा के दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी थी। सोलापुर वाले पैसे को मिलाकर आयकर द्वारा जब्त राशि 8.10 करोड़ रुपए हो गई।
रविवार होने के बावजूद सोलापुर में दो बैंकों की शाखाएं इस पैसे को जमा कराने के लिए विशेष तौर पर खुलवाई गईं। आयकर विभाग की भोपाल विंग ने अब तक जितने भी रेड डाले हैं। इससे पहले किसी में भी एक साथ इतना बड़ा कैश बरामद नहीं हुआ।
साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अश्विन शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के यहां पड़ी रेड में करीब 12 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई थी। लेकिन यह छापा दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने डाला था।
आयकर विभाग को यह भी प्रमाण मिले हैं। कि निलय डागा की कंपनियों ने हवाला के जरिए विदेशों में पैसा भेजा और मंगाया। इसके साथ ही कई बड़े भुगतान नकद में किए गए। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैतूल विधायक निलय डागा और उनके भाई कोलकाता की 24 कंपनियों से फर्जी लेनदेन कर रहे थे। इसका मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी बताया गया है। सैकड़ों ऐसे दस्तावेज आयकर टीम को मिले हैं। जिनसे साबित होता है। कि डागा बंधुओं ने इन कंपनियों से करीब 100 करोड़ रुपए तक के ट्रांजेक्शन किए। आपको बता दें कि बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा का तेल का बड़ा कारोबार है।

1500 आता था, अब बढकर 1800 आएगा बिल

अब बिजली के बढ़ गए बिल, जिनका पहले 1500 आता था अब उनका 1800 आएगा
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। डीएचबीवीएन व यूएचबीवीएन ने लॉकडाउन में प्रदेशवासियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया। बिजली निगम निगमों ने उपभोक्ताओं की सब्सिडी में मिलने वाली 100 यूनिट घटा दी। नए टैरिफ प्लान के हिसाब से उपभोक्ताओं के पास अब बिल पहुंचने से खलबली मची है। उपभोक्ताओं को हर माह 200 यूनिट यानी 60 दिन में 400 यूनिट तक सब्सिडी मिलती थी। जिसे घटाकर प्रतिमाह 150 यूनिट और 60 दिन के हिसाब से 300 यूनिट कर दिया है। करीब 5 माह के बाद नवंबर के यह बिल जब उपभोक्ताओं के पास आए तो लोग निगमों में शिकायत लेकर पहुंचने लगे। डीएचबीवीएन ने यह नया टैरिफ प्लान 1 जून 2020 से लागू किया था। रिवाइज रेट पर एरियर लिया जा सकता है।
गणना से समझिए… 530 यूनिट के पहले 1683 बनते थे। अब 1989 बनेगा
पुराने टैरिफ के हिसाब 530 यूनिट 60 दिन में खपत करने पर 1683 रुपये बनते हैं। इसमें पहली 400 यूनिट का 50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से रेट लगता था। बाद की 130 यूनिट का 5.25 रुपये लगता है। जिसमें एनर्जी चार्जेज 1683 रुपये बनते थे। जिसमें यूनिट का दस प्रतिशत ईडी यानी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और एफएसएस प्रति यूनिट 37 पैसे और एमटैक्स एफएसए जमा एनर्जी चार्जेज का दो प्रतिशत लगेगा। ये अतिरिक्त चार्जेज उपभोक्ताओं को देने होते हैं।
नए टैरिफ के हिसाब से 530 यूनिट 60 दिन में खपत करते हैं। ताे 1989 रुपये बनेगा। गणना के हिसाब से इसमें पहली 300 यूनिट के 2.50 रु. यानी 750 रुपये। 200 यूनिट के 5.25 रु. के हिसाब से 1050 और 30 यूनिट के 6.30 रु. के हिसाब से 189 रु. बनता है। जिनका टोटल 1989 रु. बनता है। जिसमें यूनिट का दस प्रतिशत ईडी यानी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और एफएसएस प्रति यूनिट 37 पैसे और एमटैक्स एफएसए जमा एनर्जी चार्जेज का 2% लगेगा।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक करेंगे नई पारी की शुरुआत

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर अब करेंगे नई पारी की शुरुआत, 25 फरवरी को है ये खास प्लान
राणा ओबराय 
चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व मुखिया अशोक तंवर ने अब नई पारी की शुरुआत करने की तैयारी कर दी है। 25 फरवरी को वो दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। अशोक तंवर की तरफ से नया मोर्चा बनाया जा रहा है। जिसके पत्ते वो 25 फरवरी को ही खोलेंगे।
इतना ही नहीं दिल्ली में खुद अशोक तंवर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो चंडीगढ़ में अवतिंका तंवर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। इसके लिए अलावा देश के 25 से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
माना जा रहा है। कि अब अशोक तंवर नये मोर्चे के साथ अपने कार्यकर्ताओं को साथ में जोड़ने की कोशिश करेंगे वहीं नई टीम के साथ जनता के बीच जाएंगे। बता दें कि अशोक तंवर को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था और कुमारी सैलजा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इसके बाद अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि वो पार्टी छोड़ने के बाद इनेलो और जेजेपी नेताओं के साथ नजर आए थे। लेकिन कांग्रेस से उन्होंने दूरी बना ली थी।
अब एक बार फिर राजनीति में पैर जमाने के लिए अशोक तंवर खुलकर सामने आ रहे हैं और वो नये मोर्चे का साथ जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं।

चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिलीं

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, रिहाई के लिए लगा रखी है याचिका
राणा ओबराय 
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व सीएम और जेबीटी भर्ती मामले में दोषी ओपी चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज ओपी चौटाला की रिहाई की याचिका पर सुनवाई करते हुए 9 मार्च तक पैरोल की अवधि को बढ़ा दिया है।
ओपी चौटाला ने कोर्ट में याचिका लगाई है जिसमें उन्होंने अधिसूचना के तहत 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुरुषों और 70 फीसदी से अधिक विकलांगता वाले कैदियों को विशेष छूट देने का हवाला दिया है।
इस मामले में अब कोर्ट की तरफ से हैरानी जताई गई है। कोर्ट में दिसंबर 2019 के आदेशों की अनुपालना ना करने पर जबाव मांगा है। इसके साथ ही न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने मुख्य न्यायाधीश के आदेशों के अधीन डिवीजन बेंच के समक्ष मामले को सूचीबद्ध करने के निर्देश भी दिए और चौटाला की पैरोल अवधि 09 मार्च तक तक बढ़ा दी।
86 वर्षीय पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने वकील अमित साहनी के मार्फत दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष रिट याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि उनके मुवक्किल दिसंबर 2019 में न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संगीता ढींगा सहगल की खंडपीठ द्वारा पारित आदेशों के अनुरूप लगभग पूरी सजा काट चुके हैं। लेकिन दिल्ली सरकार ने याचिकाकर्ता/दोषी को विशेष छूट नहीं दी है।
इस पर कोर्ट ने चौटाला के वकील से पूछा कि इस याचिका को एकल न्यायाधीश के समक्ष सूचीबद्ध क्यों किया गया है। जबकि याचिकाकर्ता के मामले पर विचार करने के निर्देश डिवीजन बेंच द्वारा दिसंबर 2019 में पारित किए गए थे।
पूर्व सीएम के लिए अपील करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन और एडवोकेट अमित साहनी ने दलील दी कि माननीय न्यायालय से संपर्क करने के लिए कितनी बार याचिकाकर्ता को जरूरत होगी। जबकि ओपी चौटाला लगभग पूरी सजावधि काट चुके हैं और उन्हें विशेष छूट का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

दवा: उपलब्धता विस्तृत करने की दिशा में कार्यरत

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। 3 साल पहले मुंबई में 16 वर्षीय अर्जुन देशपाण्डे द्वारा स्थापित फार्मा स्टार्ट-अप जेनेरिक आधार देश भर में गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत है। इसी दृष्टिकोण के साथ जेनेरिक आधार ने उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित इंदिरापुरम में दो एक्सक्लुज़िव आउटलेट्स खोले हैं। कंपनी ने आने वाले कुछ सालों में गाज़ियाबाद में 100 से अधिक स्टोर खोलने और आस-पास के शहरों जैसे लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, नोएडा, आगरा, ओरैया, बरेली, बुलंदशहर, गोंडा, मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, आज़मगढ़, गोरखपुर, कानपुर, मथुरा, प्रयागराज (अलाहाबाद), झांसी, रामपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बदायुं, देवरिया, बाघपत, राय बरेली, सीतापुर, बाराबंकी, फतेहपुर, हरदोई, मुरादाबाद में विस्तार की योजना बनाई है। अर्जुन देशपाण्डे, संस्थापक, जेनेरिक आधार ने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित इंदिरापुरम में 2 फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स का उद्घाटन करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम ज़िले में दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना चाहते है और साल के अंत तक दवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता किए बिना अन्य ज़िलों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं। अपने इन्हीं प्रयासों को जारी रखते हुए, हमें खुशी है कि हम दिग्गज महोदय रतन टाटा जी के मिशन एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर भारत के सपने को साकार करने में योगदान दे रहे हैं। ‘‘हम भारतीय नागरिकों को दवाओं की गुणवत्ता के बारे में आश्वस्त करते हैं। जो हमारे स्टोर्स में उपलब्ध हैं और सभी विनियामक निर्देशों एवं आवश्यकताओं का अनुपालन करते हैं। हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘वोकल फार लोकल’ के दृष्टिकोण के अनुरूप भी काम कर रहे हैं और सीधे उन निर्माताओं से जेनेरिक दवाएं प्राप्त करते हैं। जिनके पास जीएमपी-डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित निर्माण सुविधाएं हैं।’’  देशपाण्डे ने कहा।  जेनेरिक आधार स्टार्ट-अप वेंचर को माननीय रतन टाटा जी का भी समर्थन प्राप्त है। जो इस दुनिया में लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। 

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...