शनिवार, 24 अगस्त 2019

22 हाथियों के दल ने,दो घर तोड़े,धान फसल रौंदी

22 हाथियों का दल पहुंचा पुतकी, 2 घर ढहाए.. 25 एकड़ में लगी धान की फसल भी रौंदी
सूरजपुर: छतीसगढ के सूरजपुर जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में ओढ़गी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुतकी में 22 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। यहां पंडो जनजाति वर्ग के दो ग्रामीणों के मकान को तहस-नहस कर दिया जबकि 25 एकड़ से भी अधिक भूमि पर लगी फसल नष्ट कर दी। जान बचा कर जंगल की ओर भागे। ग्रामीणों के अनुसार 25 एकड़ में लगी धान की फसल को भी रौंदकर हाथियों ने नष्ट कर दिया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा वन विभाग को जब इसकी सूचना दी गई तो वन विभाग से बलराम सिंह मरावी, श्याम लाल यादव, वंशरूप सिंह, रामबरन सिंह और रीझन राम पुजारी के अलावा जनपद सदस्य राजेश तिवारी प्रवीण गुर्जर विजय गुर्जर सुखवंत सिंह पुष्पेंद्र गुर्जर समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर आम जनता को एहतियात सुरक्षा के नियम और उपाय बताएं और घेराबंदी कर आबादी क्षेत्र में घुसने से हाथियों को रोक दिया। दूसरे दिन वन विभाग के द्वारा पीड़ित दोनों पनडो परिवारों को खाद्य सामग्री, सुरक्षा हेतु टार्च छाता और रहने के लिए आसरा प्रदान किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...