शनिवार, 24 अगस्त 2019

विद्यालय में बनेगी पोषण वाटिका:सचिव

 लखनऊ। कुपोषण को जड से समाप्त करने के लिये पोषण अभियान के तहत अब सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका बनायी जाएगी। पोषण वाटिका उन्हीं स्कूलों में बनायी जाएगी। जहां पर पर्याप्त भूमि एवं सुरक्षा के लिये बाडे की व्यवस्था होगी। पोषण वाटिका बनाने के लिये महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना के तहत धनराशि को खर्च किया जाएगा। पोषण अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति के लिये प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग ने सभी डीएम को इस बारे में पत्र लिख है।


पत्र में बताया गया कि बच्चों को मौसमी सब्जियों की उपयोगिता एवं पोषण तत्वों के बारे में बताना तथा उनकी जानकारी बढाना ही पोषण वाटिका का प्रमुख उददेश्य है। स्वय सहायता समूहों से भी पोषण वाटिका बनायी जा सकती है। पोषण वाटिका लगाने के लिये उद्यान विभाग नि:शुल्क बीज एव पौधा उपलब्ध करायेगा। बीज व पौधे के मूल्य के साथ साथ पोषण वाटिका में आवश्यक मजदूरी का भुगतान ग्राम प्रधान मनरेगा से करेंगे। इस पोषण वाटिका से कुपोषित किशोर-किशोरियों के ऐसे परिवार को भी सब्जी उपलब्ध करायी जाएगी जो परिवार सब्जी नहीं खरीद पाते होंगे। एक बार पोषण वाटिका बन जाने से उसके रख रखाव की व्यवस्था प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की होगी। पोषण वाटिका में पैदा होने वाली सब्जियों  को बच्चों को मध्याहन भोजन में परोसा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में पोषण वाटिका बनाने के लिये विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने के लिये कहा गया है। सीडीओ ने बताया शासनादेश के मुताबिक पोषण वाटिका बनाने की दिशा में कार्य शुरू करा दिया गया है। संबधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि आपस में समन्वयक स्थापित कर कार्य आरंभ करें।


किन विद्यालय में बन सकती है पोषण
पोषण वाटिका के लिये सिंचाई के लिये जल स्त्रोत उपलब्ध होगी, बलुई मिटटी, सूर्य की किरणे पडती हो, जहां पर पोषण वाटिका के लिये 200, 300, एव 400 वर्ग मीटर भूति हो। उन विद्यालय में पोषण वाटिका बन सकेंगी।


इन विभागों की होगी सहभागिता
जिले में विद्यालये में खुलने वाली पोषण वाटिका के  लिये बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम एव विकास विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य प्रसस्करण विभाग एव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सहभागिता ली जाएगी। जिनके समनव्य से बेहतर पोषण वाटिका का निर्माण किया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...