रविवार, 22 अगस्त 2021

फीचर से स्मार्टफोन को रफ्तार मिलने की उम्मीद

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। किफायती 4G स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट के आने से फीचर फोन से स्मार्टफोन माइग्रेशन को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। साथ ही, साल 2021 में भारत में ओवरऑल स्मार्टफोन शिपमेंट बढ़ने की उम्मीद है। इकनॉमिक टाइम्स ने यह बात काउंटरप्वाइंट रिसर्च के इंडिया हैंडसेट क्वॉर्टरली आउटलुक के हवाले से लिखी है। रिसर्च एनालिस्ट अंकित मलहोत्रा का कहना है। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 75 डॉलर (5,500 रुपये से कम) से कम रहने की उम्मीद है। पिछले 2 साल में इस प्राइस प्वाइंट पर कोई बड़ी गतिविधि देखने को नहीं मिली है। अगर उम्मीद के मुताबिक यह काम करता है तो हम इंडियन मार्केट को हाइपर-ग्रोथ पीरियड में एंट्री करते हुए देखेंगे। फिलहाल, भारत में 32 करोड़ फीचर फोन यूजर्स का इंस्टॉल्ड बेस है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जियोफोन नेक्स्ट 4G स्मार्टफोन 1440X720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का एंट्री लेवल 215 प्रोसेसर होगा। फोन 2GB रैम और ऐंड्रॉयड 11 Go Edition के साथ आ सकता है। जियो फोन नेक्स्ट, Google और Jio के सारे ऐप्लीकेशंस को सपोर्ट करेगा। जियो ने अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में फोन की घोषणा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में भारत का स्मार्टफोन शिपमेंट 173 मिलियन यूनिट्स की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाएगा। रिपोर्ट का कहना है कि 2021 की दूसरी छमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट 100 मिलियन से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है। टोटल शिपमेंट में 5G डिवाइसेज की हिस्सेदारी 19 फीसदी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...