मंगलवार, 14 जनवरी 2020

गोकशी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजेश गुप्ता


पीलीभीत । पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को गौकशी की रोकथाम के लिए दिए गए सख्त निर्देश के अनुपालन में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर योगेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में संबंधित थानों में पुलिस के द्वारा गौकशी करने वालों की धर पकड़ अभियान चलाए जा रहे हैं। कोतवाली जहानाबाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दलेलगंज में एक घर में कुछ व्यक्तियों के द्वारा प्रतिबंधित पशुओं का वध किया जा रहा है । अगर समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है। मुखबीर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा बताए गए बकारउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन निवासी ग्राम दलेलगंज के घर पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा घर में जाते ही कुछ लोग मौका देख कर भाग रहे थे लेकिन बहादुरी का परिचय देते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
उक्त प्रकरण पर प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर घर पर दबिश दी गई । दबिश के दौरान प्रतिबंधित पशु के वध को इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण तथा दो प्रतिबंधित पशु बैल (सांड) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा बकारउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन, विशालउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन, नूम पुत्र सईद कुरैशी उर्फ अब्दुल सईद,
कामिल पुत्र मुन्ने ठेकेदार उर्फ सगीर अहमद, सलीम पुत्र छोटे कुरैशी, रईस मियां पुत्र सईद कुरैशी उर्फ अब्दुल सईद निवासी गण ग्राम दलेलगंज के खिलाफ प्रतिबंधित पशु क्रूरता अधिनियम 3/8CSACTव11 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है तथा फरार आरोपियों को जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने मीडिया के माध्यम से आरोपियों को चेतावनी देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र में किसी भी प्रकार से गौकशी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि अपने आसपास हो रही किसी भी अपराधिक घटना की जानकारी उनके सीयूजी नंबर 9454404097 पर तत्काल दें । जिस पर पुलिस द्वारा समय रहते कार्रवाई की जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...