मंगलवार, 14 जनवरी 2020

मथुरा-वृंदावन, आगरा से लौटा सक्षम-दल

तीन दिवसीय टूर से वापस लौटा सक्षम दल
केएमसी से यूपी में खिलखिला रहा बचपन


अंगद राही


रायबरेली। मथुरा,वृन्दावन और आगरा से वापस लौटे सक्षम शिवगढ़ के 51 सदस्सीय दल का बछरावां और शिवगढ़ में जोर स्वागत किया गया। विदित हो कि एनएचएम एवं राज्य सरकार के समन्वित सहयोग से स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 16 वर्षों से तकनीकी रुप सहयोग प्रदात करते हुए नि:शुल्क रुप से नवजात शिशुओं को जीवनदान देती चली आ रही कम्युनिटी एम्पावरमेन्ट लैब सक्षम शिवगढ़ का 51 सदस्सीय दल रायबरेली से धर्मनगरी मथुरा,वृन्दावन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने और दुनिया के साथ अजूबों में बेशुमार आगरा के ताजमहल को करीब से जानने के लिए तीन दिवसीय टूर पर गया था। बताते चलें कि रायबरेली जिले के शिवगढ़ से चलाई गई केएमसी क्रान्ति आज बृहद रुप ले चुकी है। यूपी के 69 जिलों में 174 केएमसी लाउंजों के माध्यम से बचपन खिलखिला रहा है।
मथुरा पहुचकर कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ के 51 सदस्यीय केएमसी दल ने श्री कृष्ण भगवान की पावन मातृभूमि मथुरा, श्री बांके बिहारी मंदिर, निधि वन,श्री गिरिराज मंदिर एवं श्री गिरिराज पर्वत, माता वैष्णो देवी, प्रेम मंदिर,इस्कॉन टेम्पल सहित मंदिरों में माथा टेककर नवजात शिशुओं के लिए जीवनदान एवं केएमसी माताओं के सुरक्षित मातृत्व जीवन की खुशहाली का वरदान मांगा। इस दौरान भक्तिरस में शराबोर होकर केएमसी दल, निधी वन एवं
इस्कॉन टेम्पल में झूमने लगा। यही नही मथुरा से आगरा जाते वक्त केएमसी दल ने बस में श्री बाके बिहारी के गीत गाते हुए आगरा के लिए प्रस्थान किया। धर्मनगरी मथुरा से दुनिया के सात अजूबों में बेशुमार आगरा के ताजमहल का दिदार करने पहुंची कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ के 51 सदस्यीय केएमसी टीम ने ताजमहल एवं उसके म्यूजियम में रखे अवशेषों के विषय में करीब से जाना। जहां से वापस लौटे कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ दल का लोगों द्वारा बछरावां और शिवगढ़ में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सत्यप्रकाश शुक्ल,अभिषेक सिंह,नीरज पांडेय,सुधीर श्रीवास्तव,अनूप शुक्ल,अमित पटेल,जितेंद्र पटेल,शिवमोहन सिंह,देवेंद्र मिश्र,दुर्गा शरण,कृष्णा नंद,दिलीप वर्मा,विनीत त्रिवेदी,अनिल त्रिवेदी,शेखर द्विवेदी,सुधीर कुमार,जितेंद्र कुमार,निखिल कुमार,पियूष सिंह,कृष्णा सिंह,सतीश त्रिवेदी,संतोष त्रिपाठी,सौरभ वर्मा,अजय अवस्थी,रोहित सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,मन्नू,राजकिशोर वर्मा,रामू,रामकिशोर,रामनाथ अंगद राही,अन्नू अग्रिमा,सना इदरीस,पूजा वर्मा,तारावती,विनीता मौर्या,बबिता सिंह,रीतू सिंह,सीता,समीक्षा,कल्पना,माया,आरती पाल,निर्मला,मीनू,कमलेश, गायत्री,रश्मि,प्राची सिंह आरती यादव सहित लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...