मंगलवार, 14 जनवरी 2020

गैर संचारी रोग अभियान की समीक्षा बैठक

उरई। मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद में गैर संचारी रोग (एन0सी0डी0) स्क्रीनिंग अभियान के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एन0सी0डी0एस0 के जनपद नोडल अधिकारी डाॅ0 वी0एम0खेर द्वारा बताया गया कि जनपद में गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान 16 जनवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक चलाया जायेगा। जनपद में समस्त क्रियाशील ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अभियान का आयोजन किया जायेगा तथा सी-बैक प्रशिक्षित ए0एन0एम0 द्वारा एन0सी0डी0 एप पर कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि अभियान हेतु जनपद में समस्त उपकेन्द्र एवं समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कम से कम 50 प्रतिशत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं का गैर संचारी रोग संबंधी जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होने बताया कि जनपद में 286 सबसेन्टर एवं 06 नगरीय प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र की लगभग जनसंख्या 1926569 के सापेक्ष 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष व महिला लगभग 712831 का 50 प्रतिशत लगभग 356416 लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। ग्रामीण क्षेत्र का लक्ष्य कम से कम 185 लाभार्थी प्रति आशा के अनुसार एवं शहरी क्षेत्र में प्रति आशा कम से कम 370 लाभार्थी के अनुसार लक्ष्य का निर्धारण किया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि अभियान प्रारम्भ करने पूर्व माह जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर ब्लाक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ एक बैठक दिनांक 09.01.2020 को सम्पन्न की गयी, जिसमें अधिकारियों को अभियान संबंधी आवश्यक तैयारियों हेतु निर्देश प्रदान किये गये तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि समस्त आशाओं के पास कम से कम 200 सी-बैक फार्म एवं आवश्यक फोल्डर प्रति आशा उपलब्ध हो। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में कम से कम 400 सी-बैक फार्म एवं आवश्यक फोल्डर प्रति आशा उपलब्ध हों। उन्होने बताया कि प्रत्येक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में आवश्यक उपकरण जैसे- ग्लूकोमीटर तथा आवश्यक संख्या में स्ट्रिपर, बी0पी0 वेट मशीन, मीजरिंग टेप, टाॅर्च, वुडिन, स्पेचुला तथा ए0एन0एम0 व सी0एच0ओ0 हेतु आवश्यक टेबलेट इन्टरनेट कनेक्टीविटी के साथ उपलब्ध होना चाहिये। सी0एच0ओ0 व ए0एन0एम0 द्वारा इन भरे हुए फार्म को दैनिक रूप से एन0सी0डी0 एप्लीकेशन पर अपलोड किया जायेगा तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ए0एन0एम0 के टेबलेट कार्डमम एप से वर्जन 2.5 में अपडेट करा दे। जिससे फार्म फीडिंग में कोई परेशानी न हो। प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आशा द्वारा वी0एच0एन0डी0/यू0एच0एन0डी0/शहरी आउटरीच कैम्प के दौरान छूटे हुए 30 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरूषों को गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग के लिए लाया जायेगा, आवश्यकता के अनुसार ए0एन0एम0/सी0एच0ओ0 द्वारा अपने उपकेन्द्र क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में भी स्क्रीनिंग कैम्प लगाकर स्क्रीनिंग की जायेगी। ए0एन0एम0 व सी0एच0ओ0 द्वारा समस्त लाभार्थियों को गैर संचारी रोगो- डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ओरल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर के लिए स्क्रीनिग की जायेगी। उन्होने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जनपद की समस्त आशाओं, ए0एन0एम0, सी0एच0ओ0, अन्य स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति तथा महिला आरोग्य समिति के सदस्यों की भी स्क्रीनिग करायी जायेगी तथा स्क्रीनिंग के पश्चात ए0एन0एम0 तथा सी0एच0ओ0 द्वारा आवश्यक सूचना एन0सी0डी0 एप्लीकेशन पर दर्ज की जायेगी। स्क्रीनिंग में चिन्हित किये गये लाभार्थियों को आवश्यकता के अनुसार निदान एवं उपचार हेतु संबंधित चिकित्सा इकाई के लिए संदर्भित किया जायेगा। स्क्रीनिंग/उपचार/संदर्भन की सूचना ग्रामीण क्षेत्रों में आशा संगिनी के माध्यम से एवं शहरी क्षेत्र में ए0एन0एम0 के माध्यम से संकलित की जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि अभियान के सफल संचालन हेतु राज्य, मण्डल, जनपद एवं विकास खण्ड स्पर पर विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जपाईगों तथा टाटा ट्रस्ट संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित रूप से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया जायेगा। अभियान के दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक सप्ताह ब्लाक एवं जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ अभियान का अनुश्रवण किया जायेगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, जिला सूचना कार्यालय आकाश मिश्रा सहित समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- मनोज कुमार शिवहरे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...