मंगलवार, 14 जनवरी 2020

6 लाख की जगह 66 लाख का बिल

राणा ओबराय


अधिकारियों ने सरकार को चुना लगाने के लिए 6 लाख के बिल को 66 लाख का बनाया बिल! सरकार ने किया सस्पेंड

सोनीपत। मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार का यह मामला है। मार्किटिंग बोर्ड विभाग में करीब 6 लाख रुपये की जाली लगनी थी लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते 66 लाख रुपये का बिल बना दिया है।
सोनीपत में रोहतक रोड पर बनी नई अनाज मंडी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अब तक करीब 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जिसमें छह लाख रुपये की जालियां लगाई जानी थी, लेकिन अधिकारियों ने 66 लाख बिल बना दिया। मुख्यालय में जब अधिकारियों ने एमबी को चैक करना शुरु किया तो इस मामले का खुलासा हुआ कि बड़े स्तर पर घपला हुआ है। इस मामले में खुलासा हुआ है कि 6 लाख के बिल की जगह 66 लाख का बिल बनाया गया है।
इस मामले में जब अधिकारियों से बातचीत की गई तो किसी से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद एक साथ ही चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...