मंगलवार, 14 जनवरी 2020

मेले से एकत्र हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

जयप्रकाश शर्मा
बारा। मांगरोल समीपवर्ती ग्राम सीमली में सोमवार को तिल चौथ के अवसर पर चौथ माता मंदिर परिसर में हजारो की संख्या मे श्रद्वालुओ ने माता रानी के दर्शन किए इसको लेकर मंदिर में सवेरे जल्दी ही श्रद्वालुओ की आवाजाही शुरू हो गई थी इसको लेकर ग्राम पंचायत सीमली व ग्रामवासियों के जन सहयोग से 5दिवसीय मेला आयोजित किया गया है इसको लेकर हजारो की संख्या में श्रद्वालु पदयाञी चौथमाता के दर्शन करने पहुचने से बांरा से सीमली व बोहत से वाया हरसौली सीमली सडक मार्ग पर वाहनो की रेलमपेल बनी रही वही पैदल याञियो की आवाजाही बनी रही वहीं जगह जगह सडक मार्ग से चौथ माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्वालुओ को रोक रोक कर सेवा का पुण्य पाने के लिए चाय पानी पिलाकर व अमरूद खिलाकर पुण्य कमाया इसको लेकर ग्राम भगवानपुरा हरसौली हिगोनियां के ग्रामीणों द्वारा सडक मार्ग पर टेंट लगाकर श्रद्वालुओ को चाय पानी की व्यवस्था कि गई। हिगोनियां के ग्रामीण राधेश्याम मीणा प्रेमशंकर मीणा पप्पू मीणा रमेश मीणा रामगौपाल मीणा सहित गांव के कई युवक दिन भर श्रद्वालुओ को रोक रोक के सेवा देते रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...