मंगलवार, 14 जनवरी 2020

रावत को फिर मिल सकती है 'बड़ी जिम्मेदारी'

कैलाश जोशी


देहरादून। प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार के साथ-साथ भारत की केन्द्र सरकार भी प्रचंड बहुमत के अधीन चल रही है। वहीं उत्तराखण्ड में प्रचंड बहुमत के बीच जहां कांग्रेस पार्टी संगठन की हिलाहवाली के चलते हाशिए पर पहुंच चुकी है। वहीं बात करें अगर उत्तराखण्ड के दिग्गज नेता हरीश रावत की तो 70 से उपर की उम्र में भी पूरे दमखम के साथ अपने राजनितिक विरोधियों पर हर तरह से भारी पड रहे है। वर्तमान स्थिति को अगर देखा जाए तो संगठन से कई उपर हरीश रावत का जलवा जनता के बीच सर चढकर बोल रहा है। एक ओर इस वक्त हरीश रावत जहां असम की कमान संभाले हुए है। वहीं उत्तराखण्ड में इस वक्त मंकर संक्राति व हिन्दू नववर्ष का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत इस वक्त बढ-चढ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। हरीश रावत इस समय पंद्रह दिन के प्रवास पर उत्तराखण्ड के पहाड़ी अंचल में मंकर संक्राति जनता के बीच मना रहे है। देखा जाए तो हरीश रावत का लोहा जिस तरह उत्तराखण्ड में ही नही बाहरी राज्यों में भी माना जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...