मंगलवार, 14 जनवरी 2020

मिल्कीपुर में खिचड़ी भोज के साथ, कंबल वितरण

मिल्कीपुर। अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के मोहली गांव स्थित संत बाबा भीखादास की तपोस्थली में प्रधान अमित सिंह द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन व सह खिचड़ी भोज में मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सैकड़ो गरीबों ,असहायों को कम्बल वितरित किया।
कार्यक्रम में काव्य पाठ करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने पढ़ा कि मै अपने गीत गजलों तुझे पैगाम करता हूँ , उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूँ .. हवा का काम है चलना दीये का काम है जलना वो अपना काम करता है मैं अपना काम करता हूँ......।अरुण द्विवेदी अरूण ने पढ़ा जयचंदो ने फिर बेंच दिया ईमान , हाय रे जल रहा हिन्दुस्तान । श्रीकृष्ण द्विवेदी अज्ञान ने पढ़ा जन्मभूमि स्वर्ग सेेेे महान है अवश्य, किन्तु राष्ट्र भाषा का प्रथम स्थान होना चाहिए, एक ही समान संविधान होना चाहिए...। गुरु प्रसाद त्रिपाठी घनश्याम ने पढ़ा शीत की रीति पुरातन है....। सदानन्द दूबे वक्त ने व्यंग्य पढ़ते हुए 370 हटाउब गलत है ,उजड़े का फिर से बसाउब गलत है.....। अल्हड़ गोड़वी , भवानी प्रसाद तिवारी ,आदि कवियों नेभी कविता पाठ किया। ओज , श्रृंगार , वीर, हास्य , व्यंग्य की कविताओं को सुनकर लोग आंनदित हो उठें। कवि सम्मेलन का संचालन अल्हड़ गोड़वी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कर्म नहीं है। मुझे गरीबों की सेवा करने में जो आनंद की अनुभूति होती है वह और किसी कार्य में नहीं होती ।
कार्यक्रम में भाजपा नेता अभय सिंह, विधायक निजी सचिव महेश ओझा, कुमारगंज मंडल अध्यक्ष बंसीधर शर्मा, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बब्लू, अजीत मौर्य , प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी सिंह , प्रधान राजेश सिंह , रन बहादुर सिंह , सुशील शुक्ला , देवेन्द्र तिवारी, योगेन्द्र प्रताप सिंह , ज्ञानधर दुबे मदन, सर्वेश सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


मनीष श्रीवास्तव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...