शनिवार, 28 अक्तूबर 2023

प्रमुख रकाबा को एयर स्ट्राइक में ढेर किया

प्रमुख रकाबा को एयर स्ट्राइक में ढेर किया 

अखिलेश पांडेय 
रामल्ला/जेरूसलम। फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में पूरी शिद्दत के साथ लड़ाई लड़ रही इजरायल की सेना ने आज बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए आतंकवादी संगठन हमास के एरियल एरे प्रमुख असेम अबू रकाबा को एयर स्ट्राइक में मौत के घाट उतारते हुए ढेर कर दिया है। शनिवार को फलीस्तीन के खिलाफ जंग में उतरी इजरायल की सेना की ओर से दावा किया गया है कि आईडीएफ के लड़ाकू विमान की ओर से बीती रात की गई एयर स्ट्राइक में हुए हवाई हमलों में हमास का मास्टरमाइंड मारा गया है।
एयर स्ट्राइक में ढेर हुआ असेम अबू रकाबा हमास के यूएवी, ड्रोन, पैराग्लाइडर, हवाई पहचान और डिफेंस के लिहाज से एक बडा ही अहम व्यक्ति था। इसी महीने की सात अक्टूबर को इजराइल में घुसकर हमास द्वारा नरसंहार करने का जो प्लान तैयार किया गया था उसमें असेम अबू रकाबा भी शामिल था। बताया जा रहा है कि असेम अबू रकाबा ने उन आतंकवादियों की कमान अपने हाथों में थाम रखी थी, जिन्होंने पैराग्लाइडर के माध्यम से इजराइल में घुसपैठ करते हुए कत्ले आम मचाया था।

ई-कॉमर्स मंचों पर दाम बढ़ाकर, छूट की पेशकश

ई-कॉमर्स मंचों पर दाम बढ़ाकर, छूट की पेशकश 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सरकार और नियामकीय एजेंसियों को ई-कॉमर्स क्षेत्र में व्याप्त अनुचित कारोबारी तौर-तरीकों पर लगाम लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। शनिवार को एक रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया। थिंक टैंक कट्स इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ई-कॉमर्स मंचों पर उत्पादों के दाम बढ़ाकर छूट की पेशकश करने का अनुचित तरीका अपनाया जा रहा है।
इससे ग्राहकों के मन में उत्पाद की खरीद पर बचत होने का भ्रम पैदा होता है जबकि असल में उन उत्पादों की वास्तविक कीमत कम ही होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कॉमर्स मंचों की तरफ से समय-समय पर बिक्री सेल के आयोजन पर पूरी तरह रोक लगाने के बजाय सरकार को उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण की दिशा में सख्ती बरतनी चाहिए। इससे सभी बाजार प्रतिभागियों के लिए समान अवसर मुहैया कराए जा सकेंगे।
भारत में ई-कॉमर्स के संदर्भ में वाणिज्य की स्थिति पर जारी रिपोर्ट कहती है कि एक निष्पक्ष एवं टिकाऊ ई-कॉमर्स पारिस्थितिकी को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि विक्रेताओं के पास अपने उत्पादों की कीमतें तय करने की स्वायत्तता हो। इसके मुताबिक, विक्रेताओं पर अतिरिक्त छूट का बोझ डालने से वित्तीय तनाव बढ़ता है और मुनाफे के मार्जिन पर भी असर पड़ता है। रिपोर्ट में भारी छूट देने और प्रतिस्पर्द्धा को खत्म करने के लिए जानबूझकर कीमत को बहुत कम रखने के बीच फर्क करने का सुझाव भी दिया गया है।
रिपोर्ट कहती है, "नीति-निर्माताओं, नियामकों एवं हितधारकों के लिए इन दोनों अवधारणाओं के बीच फर्क करने के लिए इन्हें परिभाषित करना महत्वपूर्ण है।" रिपोर्ट के मुताबिक, उपभोक्ता कल्याण को अहमियत देने और सभी विक्रेताओं के लिए एकसमान अवसर मुहैया कराने के लिए जरूरी है कि ई-कॉमर्स कंपनियां ऐसे तौर-तरीकों में लिप्त होने से परहेज करें। इन कंपनियों को क्षेत्रीय भाषाओं में सामग्री मुहैया कराने को भी कहा गया है।

कोतवाल ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

कोतवाल ने फरियादियों की समस्याओं को सुना 

फरियादियों के साथ न्याय पूर्ण हो समस्याओं का निस्तारण

समाधान दिवस में एसओ कोखराज ने की जनसुनवाई

कौशाम्बी। समाधान दिवस में कोखराज थाना में फरियादियों की समस्याओं को कोतवाल ने सुना और न्याय दिलाने के लिए कानूनगो व लेखपाल को कहा शिकायती पत्रों को सुनते हुए कोतवाल ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जबकि एक मामला जबरन हरे महुआ का पेड़ जो गोदाम पर राला में काटने का आया था। जिस जमीन में मुकदमा चल रहा था। उसी में वन विभाग हरा महुआ कटा रहा था तभी दूसरे मालिक को यह जानकारी हुई तो उसने थाना समाधान में एसओ कोखराज से लिखित शिकायत दर्ज करायी जिस पर लेखपाल से जानकारी ले कर तत्काल हरे पेड़ को काट रहे लकड़ी माफियाओं को बुलाया और कहा कि जब तक निर्णय न हो, तब तक कोई भी पक्ष लकड़ी नही ले जाएगा।
अजीत कुशवाहा

भुना चना और गुड़ खाने के फायदे, जानिए

भुना चना और गुड़ खाने के फायदे, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
भुना चना और गुड़ दोनों ही भारतीय आहार का एक अभिन्न अंग हैं, और इन दोनों का एक साथ सेवन करने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। भुना चना प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और खनिजों का एक अच्छा स्रोत है। इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, कैल्शियम, और आयरन जैसे खनिज भी मौजूद होते हैं। गुड़ में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं।

भुना चना और गुड़ खाने से निम्नलिखित स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं: पाचन में सुधार: भुना चना और गुड़ दोनों ही आसानी से पचने योग्य होते हैं, और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। भुना चना में फाइबर होता है, जो कब्ज को रोकने में मदद करता है, जबकि गुड़ पाचन एंजाइमों के उत्पादन को बढ़ाता है।
वजन घटाने में मदद: भुना चना और गुड़ दोनों ही कम कैलोरी और उच्च फाइबर वाले खाद्य पदार्थ हैं, जो वजन घटाने में मदद कर सकते हैं। भुना चना प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत भी है, जो मांसपेशियों के निर्माण और चयापचय को बढ़ाने में मदद करता है।
मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद: भुना चना और गुड़ दोनों ही मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। भुना चना में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसका अर्थ है कि यह रक्त शर्करा के स्तर को तेजी से नहीं बढ़ाता है। गुड़ में भी ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, और इसमें क्रोमियम होता है, जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है।
इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद: भुना चना और गुड़ दोनों ही इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। भुना चना में विटामिन सी होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। गुड़ में भी एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।
हृदय स्वास्थ्य में सुधार: भुना चना और गुड़ दोनों ही हृदय स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। भुना चना में मैग्नीशियम और पोटेशियम होता है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। गुड़ में भी पोटेशियम होता है, और इसमें niacin होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है।
कैंसर के खतरे को कम करना: भुना चना और गुड़ दोनों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट मुक्त कणों से लड़ते हैं, जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कैंसर का कारण बन सकते हैं।
भुना चना और गुड़ का सेवन कैसे करें : भुना चना और गुड़ को नाश्ते में, भोजन के बीच या रात के खाने के बाद खाया जा सकता है। भुना चना और गुड़ को एक साथ मिलाकर खाया जा सकता है, या अलग-अलग भी खाया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ जीत, मैदान पर उतरेगा भारत

इंग्लैंड के खिलाफ जीत, मैदान पर उतरेगा भारत

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप में अब तक अजेय भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का छक्का लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 
वहीं, गत विजेता को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।
2019 के चैंपियन इंग्लैंड के लिये मौैजूदा विश्व कप का सफर अब तक बेहद निराशाजनक रहा है,ऐसे में इंग्लैंड की कोशिश भारत के खिलाफ जीत हासिल कर खोये आत्मविश्वास को वापस पाने की होगी। हालांकि इसके लिये उन्हे कप्तान रोहित शर्मा और शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली पर काबू पाना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ विराट का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है। 
मगर बदले हालात में विराट को रोकना गोरे गेंदबाजों के लिये आसान नहीं होगा। वहीं विराट इस मैच में शतक लगाकर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच अब तक बल्लेबाजों के लिये मददगार साबित हुयी है, ऐसे में यहां रनो का अंबार लगने की पूरी संभावना है। पिछले मुकाबले में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकार्ड रखने वाले रविचंद्रन अश्विन के अंतिम एकादश में शामिल किये जाने पर भी खेल प्रेमियों की नजर रहेगी। इसके अलावा लोकल ब्वाय कुलदीप यादव घरेलू दर्शकों की मौजूदगी में भारत के लिये तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।
सिक्सर किंग रोहित शर्मा विश्वकप में विरोधी टीमों के लिये सिरदर्द साबित हुये हैं। आक्रामक बल्लेबाजी कर गेंदबाजों पर दवाब बनाने की उनकी रणनीति अब तक कमाल की रही है जिसके चलते मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेखौफ होकर खेलने का मौका मिल रहा है। हालांकि इस विश्व कप में भारतीय मध्य क्रम की असली परीक्षा होनी अभी बाकी है। रोहित एंड कंपनी को अच्छी तरह पता है कि लगातार हार के बावजूद इंग्लैंड कभी भी वापसी कर सकता है,इसलिये वह इसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे।
इंग्लैंड का प्रदर्शन उनके बल्लेबाज रूट की बल्लेबाजी पर कुछ हद तक निर्भर करेगा। भारतीय उपमहाद्वीप की धीमी पिचों पर इस अंग्रेज बल्लेबाज का रिकार्ड अहम रहा है।
इकाना स्टेडियम की बात करें तो यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की सफलता का प्रतिशत कहीं ज्यादा है, ऐसे में अब तक रन चेज करने में सफल रही भारतीय टीम अगर टॉस जीतती है तो उसका चयन एक बार फिर पहले क्षेत्ररक्षण का होगा। वैसे भी शाम के समय इस मैदान पर ओस की भूमिका अहम रहने वाली है।

उत्कृष्ट समाजिक योगदान, सम्मानित किया

उत्कृष्ट समाजिक योगदान, सम्मानित किया 

"""कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में कवियों ने जगाई भारतीयता की अलख""

भारतीयता से ओत प्रोत कविताओं को सुन कर श्रोताओं ने तालियों से किया कवियों का उत्साहवर्धन

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मानव गौ सेवा संस्थान प्रयागराज व भाषा संस्थान, भाषा विभाग उ०प्र०शासन के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दुस्तान एकेडमी में जहां कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं में 'देश-भक्ति' की अलख जगाने का कार्य किया।
वहीं, उत्कृष्ट समाजिक योगदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि रेव०बिशप मोरिस एडगर डैन ने कवि सम्मेलन में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आग़ाज़ किया।आयोजक शफक़त अब्बास पाशा के संयोजन व अंतराष्ट्रीय संचालक नजीब इलाहाबादी के संचालन में नाज़ ग्रुप ऑफ हास्पिटल की संचालिका डॉ नाज़ फात्मा को समाज के लोगों को निशुल्क ओपीडी व अन्य सामाजिक कार्यों के योगदान पर सम्मानित किया गया। वहीं, डॉ ईशान ज़ैदी व डॉ अभिषेक कनौजिया को निशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने पर सम्मानित किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव,सरदार दलजीत सिंह, सरदार चरनजीत सिंह ,सरदार पतविन्दर सिंह ,मोहम्मद अहमद अंसारी सुनील कुमार कुशवाहा , समाजसेविका मंजू यादव को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए माला व शॉल पहना कर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।कवि लोकेश शुक्ल , डॉ नायाब बलियावी , डॉ नीलीमा मिश्रा, जय अवस्थी ,वंदना शुक्ला ,मख़्दूम फूलपूरी समेत अन्य शायरों ने देश भक्ति से ओत प्रोत एक से एक नग़में व कविताओं से लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत कि जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाते हुए कवियों का उत्साहवर्धन किया। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अरुण मोसेस प्रधानाचार्य ईसीसी ,राकेश कुमार क्षत्रिय प्रधानाचार्य क्राईस्ट चर्च कॉलेज लखनऊ , क़मरुल हसन सिद्दीकी भू०पू०एडिशनल एडवोकेट जनरल उ.प्र. कार्यक्रम में शामिल रहे।आयोजक शफक़त अब्बास पाशा व अज़मत पाशा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। हसन नक़वी ,अज़रा शाहिद ,ताहा अब्बास , तमन्ना रिज़वी ,रुबी रेहाना ,अज़मत अब्बास ,ज़ैनुल अब्बास ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,ज़ामिन हसन , तारिक अब्बास , मोहम्मद हाशिम ,सुनील अहमद खान आदि उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-342, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. रविवार, अक्टूबर 29, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...