शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

राष्ट्र-स्तरीय सम्मेलन तिरुवंतपुरम मे आयोजित

पांच दिवसीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन जो केरल के तिरुवनन्तपुरम में आयोजित किया गया था का समापन 


कुल्लू। दिवसीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन जो केरल के तिरुवनन्तपुरम में आयोजित किया गया था उसमें जिला कुल्लू से गये 8 प्रतिभागी सम्मेलन में हिस्सा लेकर बापिस पहुंचे। सम्मेलन में स्काउटिंग के प्रचार प्रसार पर चर्चा के साथ साथ इससे और कारगर एवम फलदाई बनाने के लिए उपस्थित सभी प्रतिभागियों से व्यग्तिगत व सामूहिक विचार भी मांगे गए । केरल हमारा शिक्षा के क्षेत्र में भागीदार होने के साथ साथ स्वास्थ्य व शिक्षा गुणवत्ता में प्रथम राज्य है। इसलिए वहां की शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ स्काउटिंग के क्षेत्र का अध्यन करने का भी ये एक अनुकूल मौका था । इसमे प्रदेश भर के स्काउटिंग के समस्त पदाधिकारी पांच दिन से सम्मेलन के आयोजन को फलीभूत बनाने के लिए दिन रात एक किये हुए थे । सम्मेलन के उद्देश्य को परिभाषित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों से इसे अपने अपने विद्यालयों में वास्तविक रूप में अमलीजामा पहनाने का आवाहन किया है।
उपस्थित 111 सदस्यों के दल ने ना केवल वहां की कार्यप्रणाली का अद्यन किया वल्कि साथ ही साथ वहां के पर्यटक स्थलों का भी भृमण किया। सम्मेलन में हिमाचल व केरल की संस्कृति का भी अवलोकन किया गया जिससे सास्कृतिक गतिविधियों को समझने में भी बल मिलेगा । सम्मेलन का उद्घाटन राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने किया जबकि समापन्न समारोह के मुख्यातिथि जीवन बाबू,   राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक सामान्य शिक्षा केरल राज्य  ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस प्रयास की ना केवल सराहना की वल्कि इसको भविष्य में स्काउटिंग के लिए एक मील का पत्थर साबित होने की शुरुआत कही।
उपस्थित सभी सदस्यों ने राज्य मुख्य आयुक्त का इस तरह के पहले आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपने इस आयोजन को किया है उसमें समस्त सदस्य दिन रात एक करने को तत्पर रहेंगे।


सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा, राज्य आयुक्त (गाइड्स), डॉक्टर अंजू शर्मा, राज्य आयुक्त (रोवर्स) डॉक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा, राज्य आयुक्त (रेंजर) डॉक्टर सविता सिंह, सह राज्य आयुक्त (स्काउट्स) ललित कुमार शर्मा, सह राज्य आयुक्त सुधा शर्मा (गाइड्स), सह राज्य आयुक्त (रोवर) डॉक्टर सतीश कुमार बंसल, श्री विनोद कुमार शर्मा, राज्य कोषाध्ययक्ष,
राज्य सचिव डॉक्टर राज कुमार, सह राज्य सचिव श्रीमती मीनाक्षी सूद, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, सुरेंदर गोस्वामी, सरोज शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त श्री पंकज गुप्ता, सह राज्य संगठन आयुक्त ज्योति चरण , राज्य मुख्यालय से रोहित ठाकुर, किरण ठाकुर, स्पृहा कंवर मौजूद थे। ये जानकारी सामूहिक रूप में जिला कुल्लू से गये जिला संगठन आयुक्त मनोहर लाल ठाकुर , चन्द्र कांता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांति देवी ने दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...