शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

विपक्ष से अपील सार्थक चर्चा-बहस करें

नई दिल्ली। बजट सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है। बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। पीएम ने कहा कि वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है इस पर बहस की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है, लिहाजा इस दशक का भी यह पहला सत्र है। हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्‍जवल भविष्य की नींव रखी जाए। विपक्ष से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी विषयों पर सार्थक चर्चा करें। वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की में है।


उन्होंने आगे कहा कि इस दशक में हमारा इन पर ही बल रहेगा। दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर, लोगों को सशक्त करने पर बहुत व्यापक चर्चा हो और अधिक अच्छी चर्चा हो, हम यही चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें आशा है कि इस सत्र में अर्थव्यवस्था पर अच्छी बहस देखने को मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद का बजट सत्र इस दशक के उज्‍जवल भविष्य के लिए एक आधार स्थापित करने की कोशिश करेगा और अर्थव्यवस्था चर्चा का केंद्र होगी।


राष्ट्रपति कोविंद के 11 बजे हुए संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही। नए सत्र की शुरुआत से पहले हमेशा की तरह संसद के संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्वारा संबोधित किया जाता है। 17वीं लोकसभा का तीसरा और 2020 का पहला बजट सत्र दो चरणों में -31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दो मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चूंकि यह 2020 के पहले सत्र के साथ ही दशक का पहला सत्र भी है, इसलिए इस दशक के लिए एक मजबूत नींव रखने का प्रयास होना चाहिए।”


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को चाहिए कि वह वैश्विक स्थिति का फायदा उठाए। उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह सत्र मुख्य रूप से आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित हो। दोनों सदनों में आर्थिक मुद्दों पर अच्छी बहस हो। भारत को वैश्विक आर्थिक स्थिति का लाभ उठाना चाहिए।”उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार महिलाओं, दलितों और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने के लिए जानी जाती है और हम इसी दिशा में कार्य करना जारी रखेंगे।” प्रधानमंत्री जब मीडिया से बात कर रहे थे, तब कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने संसद परिसर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टियां बांध रखी थी और नारे लगा रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...