शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

देश को कमजोर करती है विरोध रूपी हिंसा

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश को कमजोर करने का प्रयास कहा। बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार का स्पष्ट मत है कि पारस्परिक चर्चा-परिचर्चा तथा वाद-विवाद लोकतंत्र को और सशक्त बनाते हैं, वहीं विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है।


राष्ट्रपति कोविंद: मेरी सरकार के विशेष अनुरोध पर, सऊदी अरब ने हज कोटा में अभूतपूर्व वृद्धि की, जिसके कारण एक रिकॉर्ड 2 लाख भारतीय मुसलमानों ने इस बार हज किया। भारत पहला देश है जहाँ हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की गई थी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के कदम को ऐतिहासिक करार दिया है. बजट सत्र के शुभारंभ के दौरान दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाया जाना, न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास होगा। मोदी सरकार के भविष्य प्लान को बताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार ने रिकॉर्ड समय में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण किया, इसे गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...