शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

शहीद-दिवस पर मौन रख दी श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


डीएम ने कुष्ठ रोगियों की खोज करने एवं उनकी हर संभव मदद हेतु दिए दिशा निर्देश


पंकज राघव


संभल। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में सम्पूर्ण जनपद में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया गया। डीएम अविनाश कृष्ण सिंह की अगुवाई में कलक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट मौन धारण कर शहीदां को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही जनपद के अन्य कार्यालयों, विभागों, शिक्षण संस्थाओं तथा सार्वजनिक उपक्रमों में भी पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई।
 
          *डीएम ने इस दौरान* कहा कि भारत सरकार द्वारा कुष्ठ रोग के उन्मूलन को निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में 30 जनवरी को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत समस्त ग्राम पंचायतों, निकायों आदि में बैठक का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने इस दौरान जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु घोषणा पत्र भी पढ़कर सुनाया, साथ ही निर्देश दिए कि कुष्ठ रोग के प्रति अधिक से अधिक आमजनमानस को जागरूक किया जाए। 
 
डीएम ने इस अवसर पर “हम सभी जनपद के जिम्मेदार नागरिक हैं और जिला प्रशासन यह घोषणा करता है कि आज महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोगियों को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितना जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम यह भी घोषणा करते हैं कि हम कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों से कोई भेदभाव नही करेंगे और न ही दूसरे व्यक्तियों को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए बापू जी के आदर्शां पर चलेंगे और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।“ घोषणा पत्र को दोहराया। 
इस अवसर पर एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी, सीएमओ अमिता सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी जाहिद हुसैन, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कलक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालयों के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...