शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

15 मिनट में बेजोस ने कमाए 92851 करोड़

नई दिल्ली। अमेज़न (Amazon) के शेयरों में गुरुवार को आई 12% तेज़ी के कारण सिर्फ 15 मिनट में इसके फाउंडर व सीईओ जेफ बेज़ोस (Jeff bezos) की संपत्ति 92,851 करोड़ रुपए बढ़ गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, अब 52 वर्षीय बेज़ोस की नेटवर्थ बढ़कर 9249.41 अरब रुपए हो गई है। दरअसल, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अमेज़न ने रिकॉर्ड बिक्री की और कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा था।


वहीं दूसरी तरफ फेसबुक (Facebook) के शेयरों में गुरुवार को आई करीब 6% की गिरावट के कारण इसके को-फाउंडर व सीईओ मार्क ज़करबर्ग (Mark zuckerberg) की संपत्ति 28,535 करोड़ रुपए घट गई। इस गिरावट के बाद ज़करबर्ग की नेटवर्थ घटकर $81 अरब रह गई है। गौरतलब है कि दिसंबर तिमाही में फेसबुक का राजस्व 25% बढ़ा जो अब तक किसी तिमाही में उसकी सबसे धीमी वृद्धि है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...