शनिवार, 4 जून 2022

आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप का विरोध-प्रदर्शन

आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप का विरोध-प्रदर्शन

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या और कश्मीर में बढ़ रहीं आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप ने विरोध-प्रदर्शन किया। मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कश्मीर जल रहा है मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है।
आप के जिलाध्यक्ष अंकुश चोधरी ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के बजाय विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कश्मीरी में पंडितों की नृशंस हत्या, कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं बढ़ रही हैं और मोदी सरकार विपक्ष पर निशाना साधने में जुटी है।

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग...
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है, जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था उनके घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें मारा जा रहा है। यह मानवता और देश के खिलाफ है और इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। कश्मीर जल रहा है और मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है। जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं। वो पलायन कर रहे हैं। दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।

कश्मीरी पंडितों को मिले पूरी सुरक्षा...
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि कश्मीर के हालात में सुधार के लिए और वहां कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएं। आए दिन हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही हैं आतंकियों के लिए खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जिससे कश्मीरी पंडितों को पलायन न करना पड़े और वो सुरक्षित माहौल में अपने परिवार सहित गुजर-बसर कर सकें।
ओमदत्त त्यागी, मदन सिंह मान, राहुल चौधरी, कुलदीप त्यागी, संजय गुप्ता, अनमोल कोरी, गुरमिन्दर सिंह, मनोज शर्मा, कारण अग्रवाल, दीपक चौधरी,हाजी रशीद सैफी, देश वीर सिंह, बबली देवी,जी एस राजवंशी,गायत्री दीक्षित,जूही त्यागी,बंटी जाटव, वसीम, हरजोत सिंह, मनोज राणा,करतार सिंह, मुन्ना गिरी, रामबीर सिंह,यासीन मलिक,डॉ अश्वनी भान,गिरजा शंकर शर्मा, रवि यादव, सुशीला, अंकित, अनुभव, विशाल, पुष्पेंद्र कुमार, वैभव मलिक, तुषार, विनय, अमित, राम मुकुट त्यागी,चरण दास, रोबिन, राहुल, तुषार कश्यप, शेर महोम्मद, देवदत्त, योगराज, किरन पाल सिंह, अंजलि,शहजाद सैफी, इरशाद, इमरान सैफी, फारूक कुरैशी,आनंद दुआ सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...