शुक्रवार, 3 जून 2022

एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज की

एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज की 

मोमीन मलिक         

लंदन/वेलिंग्टन। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 132 रन पर समेटने में एंडरसन का अहम रोल रहा। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 6 ओवर मेडन रखते हुए 66 रन खर्च कर कुल 4 विकेट अपने नाम कियें। एंडरसन ने कीवी टीम के दोनों ओपनर टॉम लाथम और विल यंग को 2 रन कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। विकटों का ‘चौका’ का लगाते ही 39 वर्षीय एंडरसन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज सर रिचर्ड हेडली की टेस्ट की एक में पारी में सबसे ज्यादा बार चार या उससे अधिक विकेट लेने की बराबरी कर ली। एंडरसन हेडली एक समान 61-61 बार चार या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा हैं। जिन्होंने 57 बार एक पारी में 4 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं। विंडीज के महान कर्टनी वॉल्श (54) तीसरे नंबर पर हैं।

डेब्यू कर रहे पेसर मैथ्यू पॉट्स और एंडरसन के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने नए कप्तान और नए कोच की अगुआई में नए युग की शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले दिन टी से पहले 132 रन पर ढेर कर दिया। पॉट्स ने 13 जबकि एंडरसन ने 66 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए। उन्होंने टिम साउदी (26) के साथ आठवें विकेट के लिए 41 और ट्रेंट बोल्ट (14) के साथ अंतिम विकेट के लिए 30 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इंग्लैंड ने 116 रन पर गंवाए 7 विकेट...

इंग्लैंड ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 116 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो अंत में इंग्लैंड के नव नियुक्त कप्तान बेन स्टोक्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ। जिन्होंने कहा था कि टॉस जीतने पर वह भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड के नए टेस्ट कोच हैं। न्यूजीलैंड ने लंच से पहले 36 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन डि ग्रैंडहोम ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

'मंकीपॉक्स' जैसे लक्षण मिलने पर विभाग सतर्क हुआ

'मंकीपॉक्स' जैसे लक्षण मिलने पर विभाग सतर्क हुआ 

अश्वनी उपाध्याय             
गाजियाबाद। कई देशों में दहशत फैलाने वाले संक्रामक रोग मंकीपॉक्स ने गाजियाबाद में दस्तक दे दी है। शुक्रवार को आरडीसी राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी क्लीनिक में पटना से कान के पर्दे का इलाज कराने को भर्ती हुई किशोरी में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने टीम के साथ क्लीनिक में पहुंचकर मंकी पाक्स संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर पुणे की एनआइवी लैब को भेज दिया गया है। स्वजन को आइसोलेट करा दिया गया है। पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

मंकीपॉक्स...

वास्तव में मंकीपॉक्स चेचक की तरह होने वाला एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है। यह पहली बार 1958 में अनुसंधान के लिए रखे गए बंदरों में खोजा गया था। क्योंकि, एक बार बंदर के बीच यह बीमारी फैली थी, इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया। मानव में मंकीपॉक्स का पहला मामला 1970 में सामने आया था। यह रोग मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों में होता है। यह वायरस पाक्सविरिडे परिवार से संबंधित है। जिसमें चेचक रोग पैदा करने वाले वायरस भी शामिल हैं।

49 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, बीएसई सेंसेक्स

49 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, बीएसई सेंसेक्स

कविता गर्ग  
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार समाप्त होने से ठीक पहले बिकवाली होने से मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 49 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान ज्यादातर समय लाभ में रहा। लेकिन कारोबार समाप्त होने से ठीक पहले बिकवाली का जोर होने से यह 48.88 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,769.23 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 56,432.65 और नीचे में 55,719.36 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 43.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरावट के साथ 16,584.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक में प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इसके उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, विप्रो, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. शामिल हैं।

भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया

भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया

भानु प्रताप उपाध्याय  
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा क्षेत्र के गांव जधेड़ी में बिजली विभाग को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बिजली कर्मचारियों को व अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि दूसरे के घर अचानक से कूदना या सीढ़ी लगाकर किसी के घर में प्रवेश करना बिल्कुल नियम विरुद्ध है।

ये सभी मांगें रखी गईं...
इसलिए कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ऐसा ना करें और जिन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमें किए हैं। उनको तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और पुलिस प्रशासन को भी कहा कि वह भी इस ओर ध्यान दें कि बिजली विभाग द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसे हुए लोगों को परेशान ना करें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन कड़ा कदम उठाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव धीरज लाटयान, जिला उपाध्यक्ष अशोक घटायन, ब्लॉक अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पहलवान सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाकियू को समर्थन देने की घोषणा..
भारतीय किसान यूनियन की गांव कुतुबपुर में आयोजित बैठक में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के दर्जनों जिम्मेदार लोगों ने भाकियू को समर्थन देने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि लंच के समय बैंकों को बंद कर कर दिया जाता है। भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों को बैंक के बाहर खड़ा रहना पड़ता है। जिसकी शिकायत आलाधिकारियों से की गई है। छपार क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में गुरुवार को भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के आवास पर बैठक हुई। बैठक में बरला, खाईखेडी, घुमावटी, खुड्डा, छपार, फलौदा व भैसानी के त्यागी समाज के दर्जनों जिम्मेदार लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी ने एक राह होकर भाकियू में अपनी आस्था जताई। नवनीत त्यागी, पप्पू त्यागी, बबलू त्यागी, रामकुमार त्यागी, अशोक शर्मा, जोनी त्यागी, मास्टर ओमपाल, अमित, मोनू, मंयक, पंकज, सुरेश, राजकुमार, दिनेश त्यागी, योगेश, संदीप खाईखेडी आदि मौजूद रहे।

8वीं रैंक हासिल, ऑनलाइन कंटेंट पर भरोसा किया

8वीं रैंक हासिल, ऑनलाइन कंटेंट पर भरोसा किया

गोपीचंद 
बागपत। यूपीएसससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 8वीं रैंक हासिल करने वाली इशिता राठी का कहना है कि एग्जाम की तैयारी के दौरान उन्होंने ऑनलाइन कंटेंट पर भरोसा किया। इंटरनेट से जुटाई गई अध्ययन सामग्री ने उनकी मदद की। इशिता की मां दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं और पिता हेड कांस्टेबल। 26 साल की इशिता ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली। उन्होंने कहा, “मैंने पिछले टॉपर्स की स्ट्रेटजी को फोलो किया। मेरी जानकारी का मुख्य स्रोत ऑनलाइन कंटेंट समेत यूट्यूब वीडियो थे।” उसने कहा, यह उसका तीसरा प्रयास था।
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक और चेन्नई में मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातकोत्तर किया।
इशिता ने कहा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे बहुत प्रेरित किया। उन्हें पुलिस की वर्दी में देखकर मैंने सिविल सेवा में जाने के बारे में सोचा। मैंने सिविल सेवाओं को सबसे उपयुक्त जगह पाया जहां से मैं समाज कल्याण के लिए और अधिक काम कर सकती हूं। आईएएस फील्ड की विविधता ने मुझे बहुत आकर्षित किया।
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना यूपीएससी सिविल सेवा का पहला प्रयास 2019 में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के ठीक बाद किया था। 2020 में मैंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और साक्षात्कार तक पहुंची। यह मेरा तीसरा प्रयास था और मैंने आठवीं रैंक हासिल की। ​​अपना परिणाम चेक करने के बाद मैंने तुरंत अपने माता-पिता को फोन किया।’ इशिता अपने परिवार में पहली आईएएस अधिकारी होंगी।
इशिता ने डीएवी पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज से साइंस साइड से 12वीं पास की थी। 12वीं में इकोनॉमिक्स उनका एक अतिरिक्त विषय था। वह अपने परिवार के साथ दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में रहती है। उनकी मां एएसआई मीनाक्षी राठी डीसीपी (दक्षिणपूर्व) कार्यालय में तैनात हैं और उनके पिता हेड कांस्टेबल आईएस राठी ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं। उनके भाई ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है।
इशिता ने कहा प्लान बी के रूप में उन्होंने पढ़ाना भी शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली प्राथमिकता सिविल सेवा थी और दूसरी अध्यापन। अगर मैं सिविल सेवा परीक्षा पास नहीं कर पाती, तो मैं अर्थशास्त्र विषय में एकेडमिक में जाती।’
पश्चिमी यूपी के बागपत जिले की रहने वाली इशिता ने कहा, “मैं उत्साहित हूं कि मुझे एक बड़ा अवसर मिल रहा है। सिविल सेवाओं के माध्यम से मैं समाज को काफी कुछ दे सकती हूं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकती हूं।
इशिता की मां मीनाक्षी ने पीटीआई को बताया कि यह सुनकर वह भावुक हो गईं कि उनकी बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में आठवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा, ‘जब इशिता ने मुझे फोन किया तब मैं अपने ऑफिस में थी। उसने मुझे बताया कि उसने परीक्षा पास कर ली है। जब मैंने सुना कि उसने आठवीं रैंक हासिल की है, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुझे उस पर गर्व है। वह एक आईएएस ऑफिसर बनने जा रही है। हमें पुलिस मुख्यालय से फोन आया और मेरी बेटी ने आज पुलिस कमिश्नर सर से मुलाकात की।
मीनाक्षी ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी को अधिकारियों के साथ अपनी मुलाकात के अच्छे अनुभवों के बारे में बताती थी। एक बार हम किरण बेदी मैम से मिले। मैंने अपनी बेटी से कहा कि जो आईपीएस अधिकारी बनते हैं वे अच्छा काम करते हैं। इशिता कहती थी कि वह भी ऐसा ऑफिसर बनना चाहती है।’ दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने गुरुवार को इशिता राठी को सम्मानित भी किया था।

वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाईं

वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाईं

मोमीन मलिक 
मुजफ्फरनगर। पहलवान दिव्या काकरान ने वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। कजाकिस्तान के अलमाटी में खेली जा रही प्रतियोगिता में दिव्या ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में मेजबान कजाकिस्तान की पहलवान को हराया।
स्वर्ण पदक के लिए दिव्या का मुकाबला मंगोलिया की खिलाड़ी से होगा। 
बताया गया कि 68 किलोग्राम भार वर्ग का फाइनल भी आज शाम खेले जाने की संभावना है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से खेली जाने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में भी दिव्या का चयन हो चुका है।

मनोरंजन: फिल्म 'जवान' का ऐलान, टीजर रिलीज

मनोरंजन: फिल्म 'जवान' का ऐलान, टीजर रिलीज

कविता गर्ग
मुंबई। शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीते दिन से उनकी आने वाली फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। कयास लगाए जा रहे थे कि निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो सकता है। शाहरुख के प्रशंसकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म का नाम ‘जवान’ है, ना केवल इसका ऐलान किया गया, बल्कि टीजर रिलीज कर दिया गया है। जारी किए गए वीडियो में शाहरुख खान की भी झलक दिखाई गई है। जिसमें वो एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में आएगी। इसकी रिलीज डेट भी आ गई है।
वीडियो में शाहरुख किसी पुरानी जगह पर होते हैं जो कि हथियारों से भरा पड़ा है।
वह अपने चेहरे को कपड़े के टुकड़े से पट्टी की तरह बांधते हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं। उनकी एक आंख ढकी होती है। कैमरा क्लोज आने पर शाहरुख हंसते हैं और कहते हैं, ‘रेडी?’ टीजर में कभी उनके हाथ में बंदूक है तो कभी चाकू होता है। कभी शाहरुख हथियारों से भरे बैग की चेन को बंद करते हैं।

शाहरुख ने शेयर किया टीजर...
टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, ‘एक्शन पैक्ड 2023, जवान आपके लिए ला रहे। एक धमाकेदार मनोरंजन 2 जून 2023 को। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में।‘ फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
टीजर देखकर साफ है कि शाहरुख एक ग्रैंड कमबैक करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। ‘जवान’ में सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख डबल रोल करने वाले हैं। शाहरुख का पहला किरदार एक रॉ ऑफिसर है जो एक पिता है और उसका बेटा गैंगस्टर है। वह भी शाहरुख बने हैं। नयनतारा एक जांच अधिकारी होती हैं।
शाहरुख की बैक टू बैक 3 फिल्में आने वाली हैं। हाल ही उन्होंने राजकुमार हिरानी के साथ ‘डंकी‘ का ऐलान किया था। उससे पहले ‘पठान’ का भी टीजर आ चुका है।

मलिक ने निगरानी कैंप लगाकर, पहरा लगाया

मलिक ने निगरानी कैंप लगाकर, पहरा लगाया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होकर मंड...