सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

रीट मामलें में विधानसभा का घेराव करेगी 'भाजपा'

रीट मामलें में विधानसभा का घेराव करेगी 'भाजपा'

नरेश राघानी       

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) मामले में मंगलवार को राज्य विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 15 फरवरी को भाजपा का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है। प्रवक्ता ने कहा कि इसमें राज्यभर से पार्टी कार्यकर्ता व पार्टी के सभी मोर्चे शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या इसे संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रही है। जबकि सरकार ने इसकी संभावना को सदन में खारिज किया है। मामले की जांच विशेष पुलिस बल कर रहा है।

वहीं भाजपा इस मामले को लेकर विधानसभा के मौजूदा सत्र में सदन में नारेबाजी कर रही है और कार्यवाही में भाग नहीं ले रही। उसके चार सदस्यों को अमर्यादित व्यवहार के लिए सदन की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया जा चुका है। सदन में इस समय राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस हो रही है। सरकार की ओर से मंगलवार को इस बहस का जवाब दिया जाना है। इसके बाद 16 से 22 फरवरी तक सदन की कोई बैठक नहीं होगी। वहीं 23 फरवरी को मुख्यमंत्री बजट (आय व्यय अनुमान वर्ष 2022 -23) पेश करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...