सोमवार, 26 सितंबर 2022

गढ़वा: असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी 'पुलिस'

गढ़वा: असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी 'पुलिस'

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र में शांति कायम करने हेतु पुलिस सदैव तत्पर है। वहीं, दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर पुलिस सख्त भी है। जबकि असामाजिक तत्वों पर भी कांडी पुलिस नजर रखेगी। दुर्गा पूजा में शराब पीकर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना का अंजाम न दे, इसके लिए अवैध शराब निर्माण करने वाले कारोबारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए पुलिस सख्त है। बता दें कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को एसआई सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा सुंडिपुर, नारायणपुर व बनकट गांव में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध 10-12 घरों में छापेमारी की गई।

सुंडिपुर गांव में जहां छापेमारी की गई, उनमें लालमुनि चौधरी, रमेश चौधरी, सागर साव, जुगनी राम, मुखदेव चौधरी सहित अन्य लोगों का भी नाम शामिल है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग एक क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों को हिदायत दी है। उन्होंने लोगों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अवैध कार्य करने वाले कारोबारी अपना कारोबार बन्द कर दें वरना दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

10 यूट्यूब चैनलों के 45 वीडियों पर प्रतिबंध, निर्देश

10 यूट्यूब चैनलों के 45 वीडियों पर प्रतिबंध, निर्देश 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकार ने घृणा फैलाने तथा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले 45 यूट्यूब वीडियो पर प्रतिबंध लगाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब से 10 यूट्यूब चैनलों के 45 वीडियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। यह निर्देश गत 23 सितम्बर से प्रभावी है। इन वीडियो को सवा करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है। मंत्रालय ने कहा है कि इन वीडियो में धार्मिक समुदायों के बीच घृणा फैलाने के उद्देश्य से फर्जी खबरें और ऐसी क्लिपिंग डाली गयी हैं जिनमें फेरबदल किया गया है।

इनमें कई फर्जी दावे किये गये हैं, जैसे सरकार कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकारों को वापस ले रही है और देश में गृह युद्ध का ऐलान हो गया है। सरकार का कहना है कि इस तरह के वीडियो से सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने और कानून व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ाने की आशंका है। कुछ वीडियो में अग्निपथ योजना, सशस्त्र सेनाओं , राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र और कश्मीर के बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है। इनमें दी गयी विषय वस्तु झूठी और सुरक्षा तथा मित्र देशों के साथ संबंधों के मद्देनजर काफी संवेदशील है।

ई-स्कूटी शोरूम आरोही मोटर्स का उद्घाटन: मावी 

ई-स्कूटी शोरूम आरोही मोटर्स का उद्घाटन: मावी 


भाजपा नेता ईश्वर मावी ने लोनी में किया ई-स्कूटी शोरूम का उद्घाटन 

लोग ज़्यादा से ज़्यादा करें इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग: ईश्वर मावी

ईश्वर मावी 

गाजियाबाद। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने सोमवार को लोनी गाजियाबाद मेन रोड पर ई-स्कूटी शोरूम आरोही मोटर्स का फीता काट कर उद्घाटन किया। शोरूम के मालिक प्रमोद मावी ने भाजपा नेता ईश्वर मावी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा, कि भारत की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार दोनों ही देश और प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की छूट प्रदान कर रही हैं।

लोग भी इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद कर रहे हैं। इसलिए ज़्यादातर वाहन निर्माता कंपनियाँ इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करें। उद्घाटन समारोह में सिखरानी के ग्राम प्रधान रजनीश मावी, शकलपुरा के ग्राम प्रधान रवि कसाना, पूर्व प्रधान सुरेश मावी, सभासद बिल्लू, डाक्टर राजवीर मावी, डाक्टर राजीव भाटी, अशोक भाटी, रवि मावी, नितिन शर्मा, बबली मावी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे आवंटित, रेलवे को पत्र लिखा

वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे आवंटित, रेलवे को पत्र लिखा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की ‘‘खस्ताहाल’’ स्थिति का जिक्र करते हुए आईआरसीटीसी ने इस कारपोरेट ट्रेन के संचालन के लिए वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे आवंटित करने के लिए रेलवे को पत्र लिखा है। जुलाई से आईआरसीटीसी की ओर से रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे को लिखे गए पत्रों में डिब्बों में पानी के रिसाव समेत एलसीडी स्क्रीन तथा शौचलयों की खराब स्थिति जैसे मुद्दे उठाए गए थे। साथ ही इन समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया गया था। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे को लिखे गए पत्रों में कहा, ‘‘कृपया, कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए वंदे भारत ट्रेन की एक ‘रSक’ आवंटित की जाए, जिसमें 16 डिब्बे हों।’’ इसमें कहा गया, ‘‘यह (वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे उपलब्ध कराना) विशेष रूप से मानसून के दौरान न केवल डिब्बों की कमियों से जुड़ी यात्री शिकायतों से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि यांत्रिकी विभाग की अन्य दिक्कतों को भी हल करेगा।’’

पत्रों में यह भी कहा गया है कि तेजस ट्रेन का रखरखाव ‘‘तदर्थ आधार पर’’ किया जा रहा है, जिससे इस ट्रेन सेवा को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। अन्य पत्र में कहा गया, ‘‘डिब्बों के रखरखाव के अभाव में इनकी स्थिति खराब हो गई है और इससे ‘ब्रांड’ तेजस की छवि प्रभावित हो रही है। साथ ही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही हैं।’’ इस महीने की शुरुआत में लिखे गए पत्र में आईआरसीटीसी ने वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) की समाप्ति के बाद मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) द्वारा उपकरणों के रखरखाव के लिए कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराने का मुद्दा भी उठाया था।

इसमें कहा गया, ‘‘यहां तक ​​कि आवंटित डिब्बे भी कथित तौर पर आरसीएफ (रेलवे कोच फैक्ट्री) द्वारा तेजस ट्रेन के लिए डिब्बे निर्माण की एक पायलट परियोजना है, जो बहुत सफल नहीं रही। फिलहाल चल रहे तेजस ट्रेन के डिब्बों का निर्माण एमसीएफ (मॉडर्न कोच फैक्ट्री) में किया गया है।इसके लिए ओईएम सहायता उपलब्ध नहीं है।’’ आईआरसीटीसी ने कहा है कि जल्द शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन के अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने से तेजस एक्सप्रेस को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिससे तेजस के राजस्व में कमी की आशंका है। रेलवे अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को अहमदाबाद और मुंबई के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने वाले हैं।

मृतक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप 

मृतक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप 

अतुल त्यागी 

हापुड़। एक युवक की ट्रक से बांधकर कुछ लोगों द्वारा पिटाई की गई। जिसमें युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। परिजनों ने मोहल्ले के ही 4 युवकों पर मृतक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जनपद हापुड के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ कस्बे के रहने वाला नदीम सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। नदीम का पड़ोस में ही कुछ दिन पहले मोहल्ले के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मोहल्ले के लोगो व परिजनों ने किसी तरह बीच-बचाव करा दिया था लेकिन आज सुबह मृतक नदीम जैसे ही अपने घर से बाहर किसी काम के लिए गया। तभी कुछ यूवको द्वारा मृतक नदीम को एक ट्रक मे रस्सियो से बांधकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिसमें मृतक नदीम बेहोश हो गया तो उसके साथ मारपीट करने वाले दो युवक उसे गढ़मुक्तेश्वर के ही मेरठ हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मेरठ हॉस्पिटल द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर म्रतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।मौके पर पहुंचे परिजनों ने मोहल्ले के ही 4 युवकों नईम, इरशाद, तस्लीम व अब्दुल्ला पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हत्या की इस घटना में कुछ लोगों ने ट्रक से बैटरी चोरी होने के शक में नदीम के साथ मारपीट की आसंका भी जताई है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि मृतक नदीम द्वारा ट्रक से कोई बैटरी चोरी की गई हो और बाकी इस सारे मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस जांच कर रही है।

सरकार बचाने वाले विधायकों में से एक सीएम बनें

सरकार बचाने वाले विधायकों में से एक सीएम बनें

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक कांग्रेस विधायकों की मांग है कि दो-साल पहले जिन 102 विधायकों ने राज्य में सियासी संकट के समय सरकार बचाई, उनमें से कोई अगला मुख्यमंत्री बने। उनके अनुसार, अगला मुख्यमंत्री चुनने में गहलोत की भागीदारी हो और नाम का ऐलान 19 अक्टूबर तक न हो। दरअसल, गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। दरअसल, राजस्थान की राजनीति में आए नए तूफान के बाद अब कांग्रेस में सियासत चरम पर पहुंच गई है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सीएम की कुर्सी के लिए चल रहे इस सियासी ड्रामे के बाद अब गहलोत गुट के विधायकों का 3 सूत्री एजेंडा सामने आया है। इसके तहत गहलोत के करीब मंत्री शांति धारीवाल सहित 4 सदस्यों ने ऑब्जर्वर के सामने अपनी राय रखी है। गहलोत खेमे का कहना है कि नए राष्ट्रीय अध्य्क्ष के चुनाव तक प्रदेश में सीएम नहीं बदला जाए। दो साल पहले जिन 102 विधायकों ने संकट के समय सरकार बचाई थी, उनमें से किसी भी कांग्रेसी विधायक को सीएम बनाया जाए। वहीं सीएम चुनने में अशोक गहलोत की राय को तव्वजो मिलनी चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उनकी न तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हुई और न उन्होंने मुझे फोन किया। वेणुगोपाल ने उम्मीद जताई कि मामला जल्द सुलझ जाएगा। पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के मामले को सुलझाने के दावों के बावजूद राजस्थान कांग्रेस में हालात बेकाबू हो चुके हैं। गहलोत खेमे के मंत्री और विधायकों की बयानबाजी लगातार जारी है। वहीं सचिन पायलट खेमा इस पूरे घटनाक्रम पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दो साल पहले सीएम की कुर्सी के लिये तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने बगावत की थी। उसके बाद लंबे समय तक चले सियासी ड्रामे के बाद सचिन की पार्टी में वापसी हुई थी, लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच दूरियां कम होने के बजाय बढ़ती चली गई थी। अब जब सीएम अशोक गहलोत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और राहुल गांधी के ‘एक व्यक्ति-एक पद’ के सिद्धांत के बयान के बीच राजस्थान में सीएम फेस को लेकर फिर घमासान शुरू हो गया है। राजस्थान सरकार में मंत्री पी.एस. खचारियावास ने कहा कि राजस्थान की सड़कों पर ED, CBI और IT उतरने वाली है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरकर लड़ना पड़ेगा। भाजपा अगर एजेंसी भेजेगी तो एजेंसी का जवाब देंगे। कांग्रेस की सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता और विधायक लड़ेगा। जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कल जो भी कुछ हुआ उससे हमने कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत कराया है। अंत में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसका सभी को पालन करना होगा। पार्टी को एकजुट रखना है और पार्टी में अनुशासन रहना चाहिए।

सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी

सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी

पंकज कपूर 

हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चल रहे मतदान में सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई है। उत्साह के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल रहे है। 28 सितंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित करते हुए जनप्रतिनिधियों का ऐलान किया जाएगा। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप जैन ने बताया है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही मतदान प्रक्रिया सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। जनपद के सभी छह ब्लाकों में बने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे मतदाता उत्साह के साथ लाइन में लगकर अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया है कि जनपद के बहादराबाद, भगवानपुर, रुड़की, नारसन, लक्सर और खानपुर ब्लाक के सभी गांव में बने मतदान बूथों पर मतदान प्रक्रिया को सुचारू संपन्न कराने के लिए पुलिस के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। इस बीच रुड़की ब्लॉक के भंगेड़ी महावतपुर गांव के पंचायत घर में बने पोलिंग स्टेशन पर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया और एक पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर बिना कार्ड के एजेंट को अंदर दाखिल करने का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने मतदान में फर्जीवाड़े के आरोप भी लगाए हैं। वैसे मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मतदाताओं में चुनाव को लेकर कितना उत्साह है। कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग एवं बीमार लोग भी वोट डालने के लिए पहुंचे हैं।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...