शनिवार, 3 अगस्त 2019

221 मीटर ऊंची राम मूर्ति का निर्माण होगा

विक्रम सिंह यादव


अयोध्या ! राम जन्मभूमि विवाद को मध्यस्थता के जरिये सुलझाने की कोशिशें नाकाम होने के बाद सुप्रीम कोर्ट छह अगस्त से मामले पर रोजाना सुनवाई करने के फैसले के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के बाद अब भगवान राम की नगरी अयोध्या का दौरा करने शनिवार को पहुंचे। करीब तीन घंटा के इस दौरे में सीएम योगी ने अयोध्या में कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अयोध्या फोरलेन सरयू पुल से भगवाम राम की प्रतिमा के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका आठवां दौरा रहा। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर आंदोलन के पर्याय रहे रामचंद्रदास परमहंस को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से हवाई पट्टी पहुंचे। इसके बाद मीरापुर दोआबा में भगवान राम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। करीब तीन घंटा तक रुके रहेंगे और कई परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां वह 133 करोड़ की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक 221 मीटर ऊंची राम प्रतिमा काम शुरू हो गया है। इसमें 151 मीटर की प्रतिमा होगी, उसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र बनेगा और नीचे 50 मीटर ऊंचा बेस बनेगा। इसमें राम कथा का म्यूजियम, लाइब्रेरी, राम जन्मभूमि मंदिर का इतिहास दर्शाने वाली सामग्री व देश विदेश की राम लीलाओं से जुड़े दुर्लभ चित्र लगाए जाएंगे।मुख्यमंत्री 12:15 से दो बजे तक दिगंबर अखाड़ा में रहेंगे। दिगंबर अखाड़ा में बने अतिथि गृह का लोकार्पण करने के साथ परमहंस को श्रद्धांजलि देंगे। दिगंबर अखाड़ा से वे गुप्तारघाट के माझा जमथरा जाएंगे। दिन में 2:55 बजे उनकी वापसी प्रस्तावित है।


पूर्व मुख्यमंत्री को समस्याओं से अवगत कराया

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सह झामुमो युवा नेता सत्येंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पिंकू पाण्डेय पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन से शनिवार को रांची उनके आवास पर  मिले।उन्होंने  पूर्व मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया।युवा नेता पिंकू पाण्डेय ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई ज्वलंत समस्याओं से हेमंत शोरेन को अवगत कराया।उन्होंने  उन्हें बताया की इस क्षेत्र में पानी के बिना किसान अपने फसलों को सींचना तो दूर बल्कि उनके लिये  बीज बोना भी दूभर हो गया है।वहीँ उन्होंने बताया की यहाँ बिजली सबसे बड़ी समस्या है।उन्होंने बताया की शिक्षित युवा व युवती यूँ सड़क पर घूमकर अपना समय व्यर्थ गवां रहे हैं।पढ़े लिखे लड़के लड़कियों की बेरोजगारी लगातार बढ़ता ही जा रहा है।साथ हीं कई आवश्यक व जन हित में उपयोगी कार्यों की जानकारी दी।पिंकू पाण्डेय ने आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी सहित कई मुद्दों पर उनसे बातचीत किया।पिंकू पाण्डेय ने हेमंत शोरेन को गठबंधन नहीं बल्कि अपनी स्वयं की सिट पर चुनाव लड़ने की भी सलाह दी।मौके पर अमित दुबे,रूपेश पांडेय,केशव तिवारी भी उपस्थित थे।


तिरंगे को नहीं मिलेगा कंधा : महबूबा

कश्मीर में सुरक्षा इंतजामों को लेकर न्यूज चैनलों पर बहस क्यों?
महबूबा ने तो कहा था-तिरंगे को कांधा देने वाला नहीं मिलेगा। 

सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने कश्मीर में जो इंतजाम किए हैं उन पर न्यूज चैनलों पर लगातार बहस हो रही है। इन चर्चाओं में आतंकियों के समर्थक भी भाग ले रहे हैं जो हमारे सुरक्षा बलों की तैनाती पर एतराज कर रहे हैं। ऐसी चर्चाओं से आतंकियों के समर्थकों को सरकार के खिलाफ जहर उगलने का अवसर मिल रहा है। सब जानते हैं कि कश्मीर में पाकिस्तान की दखलंदाजी है। हाल ही में जो घातक हथियार बरामद किए है उनसे पता चलता है कि आतंकी बड़ी कार्यवाही करने वाले हैं। ऐसे में यदि सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं तो एतराज क्यों? क्या विदेशी आतंकियों से कश्मीर को बचाने का हक सरकार और सुरक्षा बलों को नहीं है? यदि इन सुरक्षा इंतजाम पर भी चैनलों पर बहस होगी तो किसी सरकार का काम करना मुश्किल हो जाएगा। वैसे भी आतंक से ग्रस्त कश्मीर के सुरक्षा इंतजाम गुप्त ही रहने चाहिए। सरकार कितने सुरक्षा बल तैनात कर रही है इससे कोई सरोकार नहीं होना चाहिए। न्यूज चैनल वालों को कम से कम कश्मीर से लाइव प्रसारण नहीं करना चाहिए।
महबूबा में घबराहट:
कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती इन दिनों कुछ ज्यादा ही घबराई हुई हैं। दो अगस्त को भी अलगाववादी नेता सज्जाद लोन को साथ लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। यह वो ही महबूबा है जिन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 और 35-ए के साथ छेड़छाड़ की गई तो कश्मीर में तिरंग को कांधा देने वाला कोई नहीं मिलेगा। सवाल उठता है कि महबूबा की वो दबंगता कहां गई? अब अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती से ही महबूबा इतनी घबराह गई हैं? असल में अब महबूबा जैसे नेताओं की दुकान कश्मीर से उखड़ चुकी है। महबूबा हों या फारुख अब्दुल्ला। ऐसे नेताओं की पोल कश्मीर के लोगों के सामने खुल चुकी है। रोज रोज के आतंक से कश्मीर के आम लोग भी परेशान हो गए हैं। कश्मीर के लोग अब अमन और सुकून चाहते हैं। विदेशी पैसा बंद हो जाने से पत्थरबाज भी खामोश है। 
अब शांति:
2 अगस्त को जम्मू कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और कश्मीर घूमने आए पर्यटकों को कश्मीर छोडऩे का फरमान जारी किया तो तनाव पूर्ण हालात हो गए लेकिन तीन अगस्त को घाटी और जम्मू में हालात सामान्य दिखे। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर दोहराया है कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। राज्यपाल ने साफ कहा कि कश्मीर में कोई बड़ी घटना नहीं होने जा रही। हालांकि तीन अगस्त को पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। उमर भी जानना चाहते थे, कि आखिर कश्मीर में क्या हो रहा है? राजपाल ने उमर से भी कहा कि किसी को भी बघराने की जरुरत नहीं है। सारे कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं।
एस.पी.मित्तल


बच्चियां और वेश्यावृत्ति (संपादकीय)

वैश्या वृत्ति के लिए हो रही है बच्चियों की खरीद फरोख्त।
जी टीवी राजस्थान न्यूज चैनल पर बड़ा खुलासा। अब सरकार जांच करवाएगी। 
पुलिस की मिली भगत भी उजागर। 

3 अगस्त को जी टीवी के राजस्थान चैनल पर एक बेहद ही संवेदनशील और समाज को झकझोरने वाली स्टोरी प्रसारित हुई। देश के अन्य शहरों की तरह राजस्थान में भी बड़े पैमाने पर वैश्यावृत्ति के लिए बच्चियों की खरीद फरोख्त हो रही है। दलाल गिरोह के सदस्य बकायदा सौ रुपए के स्टाम्प पर बच्ची का सौदा करते हैं। तय राशि माता-पिता को दी जाती है। पांच-छह साल की बच्चियों को 15 साल तक पाला पोसा जाता है और फिर उन्हें वैश्यावृत्ति के धंधे में जबरन डाल दिया जाता है। बच्चियां जल्दी जवान नजर आने लगे इसके लिए इंजेक्शन तक लगाए जाते हैं। चैनल पर प्रसारित स्टोरी के अनुसार राजस्थान के बूंदी के रामनगर भीलवाड़ा के ईटूदा, अजमेर के सावर नापाखेड़ा के उदाहरण प्रस्तुत किए गए हैं। चैनल पर एक पीडि़त युवती ने बताया कि किस प्रकार उसका सौदा किया और उसे बारां जिले के छबड़ा में वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। इस धंधे में शामिल लोग इतने ताकतवर हैं कि यदि कोई लड़की मौका पाकर पुलिस के पास पहुंच जाती है तो पुलिस वाले उसे वापस गिरोह के सदस्यों को ही सौंप देते हैं। ऐसा मामला भीलवाड़ा के एक थाने का सामने आया है। चैनल पर पीडि़ता ने पूरी दृढ़ता के साथ गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी दी। इस स्टोरी को तैयार करने में चैनल के कोटा के संवाददाता हिमांशु मित्तल और अजमेर के मनवीर सिंह चूंडावत की सक्रिय मेहनत रही। चैनल का दावा है कि उसके पास सारे दस्तावेज उपलब्ध है जिनसे पता चलता है कि राजस्थान में बड़े पैमाने पर वैश्यावृत्ति के लिए बच्चियों की खरीद फरोख्त हो रही है। स्टोरी के प्रसारण के बाद पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव महर्षि आदि बड़े अधिकारियों ने मामले की जांच करवाने के आदेश दिए हैं। इसी बीच बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि वे पीडि़त बालिका से मुलाकात कर राजस्थान में फैले इस गिरोह का पर्दा फाश करेंगी। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी बुराईया बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। अब सरकार बालिकाओं के संरक्षण के लिए अनेक कानून बना रही है, तब वैश्यावृत्ति के लिए बच्चियों की खरीद फरोख्त होना बहुत बुरी बात है।
एस.पी.मित्तल


सिंधी-समुदाय ने पाक का पुतला जलाया

धर्म परिवर्तन के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाया। 
अजमेर के सिंधी समुदाय में रोष। दिल्ली में दूतावास के बाहर भी होगा प्रदर्शन।
अजमेर ! कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में सिंधी समुदाय के लोग और संत महात्मा एकत्रित हुए। पाकिस्तान में हिन्दुओं के जबरन धर्म परिवर्तन करने के विरोध में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला जलाया। भारतीय सिंधु महासभा के केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थांनी ने कहा कि जल्द ही दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। इन दिनों देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है।  कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद सेंगवा को राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि पाकिस्तान में हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। लव जिहाद के नाम पर भी लड़कियों को फंसाया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि पाकिस्तान पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन के काम को तत्काल प्रभाव से रुकवाया जावे। ज्ञापन देने वालों में महंत स्वरूपदास उदासीन, महंत हनुमानाराम, सिंधी समाज महा समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव गिरधर तेजवानी, हरिचंदानी आदि शामिल थे। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पुणे में सिंधी युवक हितेश मूलचंदानी की हत्या को लेकर भी रोष प्रकट किया गया। 
एस.पी.मित्तल


नोएडा जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला शुल्क निमायक समिति की बैठक संपन्न। कई स्कूलों पर शिकायत के आधार पर लगाया गया जुर्माना


गौतमबुध नगर ! जिला शुल्क नियामक समिति समिति गौतम बुध नगर की बड़ी कार्रवाई आज अपराहन 3:00 बजे जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह की अध्यक्षता में उनके कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में आहूत की गई। आयोजित बैठक में 27 स्कूलों की शिकायतों की सुनवाई की गई । उत्तर प्रदेश शुल्क नियामक अधिनियम 2018 का उल्लंघन करने पर समिति द्वारा निम्नलिखित स्कूलों पर कार्रवाई की गई। सफायर इंटरनेशनल स्कूल नोएडा 25 हजार ,फादर एग्नेल ग्रेटर नोएडा 25 हजार ,विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा 5 लाख ,रेयान इंटरनेशनल ग्रेटर नोएडा वेस्ट 25 हजार ,जागरण पब्लिक स्कूल 50 हजार, ऐसेंट इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा 50 हजार का जुर्माना रोपित किया गया है। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


पंकज सिंह ने किया लैब का उद्घाटन

जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह की प्रेरणा से सीएसआर योजना के अंतर्गत सदरपुर स्कूल को बनाया गया मॉडल स्कूल। आज विधायक पंकज सिंह के द्वारा लैब का किया गया शुभारंभ


गौतमबुध नगर ! उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरपुर में माननीय विधायक पंकज सिंह के कर कमलों द्वारा लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत इस स्कूल को एक मॉडल के रूप में तैयार किया गया है। संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि गण बधाई के पात्र हैं। उनके द्वारा बच्चों की स्किल डेवलपमेंट एवं पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जो विशेष प्रयास किए जा रहे हैं यह सराहनीय हैं, जिनके माध्यम से निश्चित रूप से स्कूली बच्चों को भरपूर लाभ रात हो रहा है। इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ वार्तालाप भी किया और उन्हें अपनी अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि उनका स्कूल अन्य स्कूलों से अच्छा बन चुका है अतः यहां पर पड़ने वाले सभी स्कूली बच्चे जो सुविधाएं प्रदान की गई हैं उनका लाभ उठाते हुए आगे बढ़े जिससे उनके परिवार एवं स्कूल का नाम रोशन हो सके।जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसरख वेदप्रकाश गुप्ता जी की गरिमामय उपस्थिति ने योगिता गौरव एवं समस्त स्टाफ़ का हौसला बढाया।


इस लैब को बनाने में एसआरएफ फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत योगदान दिया। उनकी तरफ़ से  अनुराग प्रताप एवं सुशील रेड्डी  उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ए बी आर सी कविता भटनागर उपस्थित रही व इन्दु गुर्जर के नेतृत्व में उनकी उत्साहवर्धक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। टीम में इन्दु गुर्जर,कविता भटनागर, रुचि प्रभा, शिल्पी आही, सविता नागर,जया, प्रीती व किरन सिंह ने अभिनय किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के छात्र योगेश द्वारा अंग्रेज़ी में दिया गया परिचय रहा। समारोह की योगिता गौरव, भावना यादव, निशा, अल्का,गोदावरी नेगी, मधु, ममता, शालिनी, श्रद्धा, विजय, विनम चिकारा, नरेश व पूनम ने की।अतिथिगणों मे बाॅबी, सुनीता रानी, पारुल गुप्ता व अनिता यादव थे। यह जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी बिसरख के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...