बुधवार, 15 नवंबर 2023

16 से 22 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन

16 से 22 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन

पूरामुफ्ती में निकली भव्य विशाल कलश शोभायात्रा पूरा नगर हुआ भक्तिमय

16 नवंबर से 22 नवंबर तक होगा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा : रामदास वर्मा

कौशाम्बी। पुरामुफ्ती में रामदास वर्मा बिहका वाले एवम उनके सुपुत्र देवेंद्र वर्मा,संजीव वर्मा,प्रमोद वर्मा के सौजन्य से 16 नवंबर से 22 नवंबर तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को आज एक विशाल एवम भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्र धारण कर ध्वजा पताका लेकर नाचते गाते महिला पुरुष भक्तों द्वारा सिर पर कलश रखकर पूरे नगर में भ्रमण किया गया। कलश यात्रा के पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया मां गंगा का पवित्र जल कलश में भरकर यात्रा पूरे नगर में डीजे बैंड,हाथी घोड़े के साथ हजारों की संख्या में लोगो ने जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, जय हनुमान के घोष के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया। श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व भक्तजनों द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा देखकर पूरा नगर भक्तिमय हो गया। आचार्य पंडित आशुतोष महराज के मुखारविन्द द्वारा श्रीमद भागवत कथा की जाएगी।
राकेश कुमार केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...