शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

निकिता मर्डरः 700 पेज की चार्जशीट दाखिल

राणा ओबराय


निकिता मर्डर केस में मामले में एसआईटी ने 700 पेज की चार्जशीट की दायर


फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में हुई छात्रा निकिता की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। एसआईटी ने इस मामले में 700 पेज की चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में 60 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। एसआईटी ने इस चार्जशीट को 11 दिनों में तैयार किया। केस को पुख्ता बनाने के लिये चार्जशीट में डिजिटल फॉरेंसिक एवं मेटेरियल एविडेंस भी रखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने चार्जशीट दाखिल करने के पहले लीगल पहलुओं को वरिष्ठ अधिकारियों से स्कूटनी भी कराई। चार्जशीट में लव जिहाद के एंगल को पुलिस ने शामिल नहीं किया है। इसके लिए तौशीफ़ और निकिता के मोबाइल फोन जांच के लिए भेजे गए हैं। अगर लव जिहाद की कोई बात सामने आएगी तो पूरक चार्जशीट पेश की जाएगी। चार्जशीट दायर करने से पहले इस मामले में तीन लोग ही आरोपी बनाए गए, जिसमें हथियार उपलब्ध कराने वाले अजरुदीन को षड्यंत्र में शामिल होना व आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। तौसीफ व रेहान को हत्या, आर्म्स एक्ट, षड्यंत्र रचना जैसी संगीन धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। जांच टीम इस मामले में करीब 70 लोगों की गवाही दिलाएगी जिसमें डॉक्टर, फ़ॉरेंसिक टीम, फोटोग्राफर, चश्मदीद गवाह आदि शामिल होंगे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...