शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

हापुड़ः डिग्री कॉलेज पर छात्रों ने लगाया ताला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़ः एसएसवी डिग्री कॉलेज पर छात्रों ने लगाया ताला


हापुड़। हापुड़ के एसएसवी डिग्री कॉलेज में कल रात स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए छात्रों ने हंगामा किया। एसएसवी डिग्री कॉलेज के मेन गेट पर छात्रों की भीड़ ने ताला लगा दिया। और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन की जब वजह जानना चाहा। तो वजह पता चली। छात्र छात्राओं का एडमिशन ना होना वहां पर मौजूद सभी छात्रों ने यह बताया। कि सुबह 11:30 बजे से हम अपनी मांगों का ज्ञापन एसएसवी डिग्री कॉलेज कमेटी को देने के लिए शांति बना कर बैठे हैं। जो कि अब रात के 8:00 बज गए हैं। तब भी कोई हमारा ज्ञापन लेने को नहीं आया है। इसी वजह से यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के बारे में एसएसवी कॉलेज के बराबर में स्थित एसएसवी चौकी प्रभारी नीतू मलिक को पता चला। तो वह तुरंत कॉलेज के गेट पर पहुंचे। और हापुड़ कोतवाल सुबोध सक्सेना जी को इस बारे में अवगत कराया। सुबोध सक्सेना जी भी सूचना मिलते ही तुरंत एसएसवी डिग्री कॉलेज पहुंचे। जहां पर उन्होंने गेट पर लगा ताला खुलवाया। और सभी छात्रों को समझाया। मगर सभी छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। और कॉलेज के खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी करते रहे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...