शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

हापुड़ः बुलंदशहर रोड पर हादसा होते-होते टला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़ः बुलंदशहर रोड पर बड़ा हादसा होते-होते टला


हापुड़। हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित बाईपास पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। जिसमें थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बाईपास मोड पर एक शराब की खाली बोतलों से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत यह रही। की इस ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया। वरना हादसा बड़ा हो सकता था। एक तरफ केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ओवरलोड और ओवरराइट माल भरकर चलने वाले वाहनों पर कड़े कानून के तहत कार्रवाई करने को कहती है। और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कड़े सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं। उसके बावजूद भी ओवरलोड वाहन सड़कों पर खुलेआम चलते नजर आते हैं। शराब की खाली बोतलों से भरा ट्रक ओवरराइट के चलते डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ता हुआ पलट गया। अच्छी बात यह रही है। कि इस घटना में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। जब हमारे संवाददाता ने ट्रक चालक से बात की। तो ट्रक चालक ने बताया। कि वह ट्रक फिरोजाबाद से लेकर पंजाब जा रहा था। और उसने माल लोड होते समय माल को ओवरराइट भरने के लिए काफी मना भी किया। लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। और गाड़ी को करीब 6 फुट ऊपर तक भर दिया। जिस कारण ट्रक पलट गया।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...