शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

इंस्टाग्राम यूजर को जल्द मिलेगा नया ऑप्शन

नई दिल्ली। फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स को जल्द ही वेब वर्जन में भी डायरेक्ट मैसेज भेजने का ऑप्शन मिलने वाला है। इस फीचर को हाल में टेस्ट किया जा रहा था और कई यूजर्स को इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर भी अपने फॉलोअर्स को डायरेक्ट मैसेज भेजने का ऑप्शन मिला था। यह फीचर इंस्टाग्राम पर बिजनेसेज, इन्फ्लुएंसर्स और उन यूजर्स के लिए काफी काम का हो सकता है, जो हैंडसेट के मुकाबले लैपटॉप या PC पर इंस्टाग्राम ज्यादा एक्सेस करते हैं। कंपनी ने कहा है कि बीते दिनों किया गया रोलआउट केवल इस फीचर को वेब पर टेस्ट करने के लिए था और आने वाले वक्त में सभी यूजर्स के लिए इसका वाइड-स्केल रोल आउट किया जा सकता है। वेब पर मिलने वाला डायरेक्ट मेसेज फीचर स्मार्टफोन ऐप में मिलने वाले DM जैसा ही होगा। यूजर्स वेब पर भी ग्रुप्स बना सकेंगे, फोटोज भेज सकेंगे और किसी के साथ वेब पर चैटिंग कर पाएंगे। फेसबुक और ट्विटर जैसे बाकी प्लैटफॉर्म्स पर पहले ही मेसेंजर और चैट विंडो मिलती हैं। फेसबुक के मालिकाना हक वाले इस प्लैटफॉर्म पर यह फीचर एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स को वेब पर इंस्टाग्राम एक्सेस करने पर भी डायरेक्ट मैसेज  के नोटिफिकेशंस दिखाई देंगे। हालांकि, वेब पर इंस्टाग्राम ऐप की तरह वीडियोज भेजने या रिसीव करने का विकल्प नहीं मिलेगा। इंस्टाग्राम सीईओ एडम मॉसरी ने ट्विटर पर 14 जनवरी को इससे जुड़े डीटेल शेयर किए थे। उन्होंने लिखा, ‘जिन यूजर्स को DM में इंटरेस्ट है, उनके लिए आज हमने डेस्कटॉप वेब पर इसकी टेस्टिंग शुरू की है। फिलहाल बहुत कम यूजर्स के साथ इसे टेस्ट किया जा रहा है और जल्द इसे सभी के लिए लाया जा सकता है।’


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...