शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

सौदागर बन बिना नंबर दौड़ रहे हैं ऑटो

आजय त्यागी जिला प्रभारी
प्रवीण तोगड़िया रिपोर्टर पिलखुआ


मौत के सौदागर बन कर दौड़ रहे-बिना नंबर के दौड़ रहे हैं ऑटो हरोड़ा रोड पर- सवारियों को ले जाते हैं लटका कर कर रहे हैं खुलेआम आम आदमी की जिंदगी से खिलवाड़ आखिर क्यों


हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है ऑटो वालों का खुला  मौत का घेरा बिना नंबर के दौड़ रहे हैं ऑटो रोड पर आखिर क्यों, ऑटो  वाले सवारियों को ले जाते हैं पीछे लटका कर जिन पर नहीं है कोई भी कार्यवाही कई दफा हो चुका है ऐसा मामला इसी रोड पर मगर विभाग बैठा है शांत किसी बड़ी घटना के इंतजार के अंदर, हरोड़ा पुल के नीचे लगा रहता है ऑटो वालों का मेला बिना किसी डर के सर्विस रोड को दे रही हैं सारी परेशानी मगर विभाग कार्रवाई करने से रहा बच इन पर, विभाग की मेहरबानी के कारण हो सकता है कोई भी बड़ा हादसा, नहीं है इनको किसी की जिंदगी  से खेलने का हक बिना नंबर के दौड़ते ऑटो रोड पर हादसे के बाद प्रशासन कौन से नंबर से लगाया पता, दे सकते हैं ऐसे ऑटो वाले कोई भी बड़ा हादसे को निमंत्रण, आखिरकार कई बार क्षेत्र के अंदर ऑटो वालों का मामला आ चुका है सामने नहीं है इनका कोई निश्चित रोड बिना परमिशन के जा रहे हैं काफी लंबी लंबी दूरी यमराज के रूप के अंदर, आखिर कब जाएगा विभाग इन पर कार्रवाई को लेकर। जब इस मामले के अंदर यातयात प्रभारी अजयवीर सिंह जी से इस विषय के अंदर बात हुई उन्होंने बताया कि हरगिज़ भी ऐसे ऑटो रोड पर नहीं चलने दिए जाएंगे जो कानून का खुला खिलवाड़ कर रहे हो ऐसे ऑटो वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इसकी जिंदगी से खिलवाड़ न कर पाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...