बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

विवाद ग्रस्त एसडीएम पर जानलेवा हमला

विवाद ग्रस्त एसडीएम पर जानलेवा हमला?
पुलिस कप्तान ने मौके का किया मुआयना
छतरपुर। अनुविभाग छतरपुर के एसडीएम अनिल सपकाले के ऊपर आज अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया। जैसे ही यह जानकारी शहर में फैली तो एसडीएम कार्यालय में हुजूम लगना शुरु हो गया। पुलिस कप्ताल तिलक सिंह एवं एडीशनल एसपी जयराज कुबेर ने मौके का मुआयना किया और पूरी स्थिति से अवगत हुए। इसके बाद सिटी कोतवाली की प्रभारी सरिता वर्मन और नगर पुलिस अधीक्षक उमेश शुक्ला ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर जिले भर के डिप्टी कलेक्टर और अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान भी एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले जब से छतरपुर डिवीजन में पदस्थ हुए हैं तभी से वह विवाद ग्रस्त बने हुए हैं। पहला विवाद उनका छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस से पदस्थापना को लेकर हुआ उसके बाद से अनिल सपकाले के द्वारा 35 वर्ष से बने मकानों की जमीनों को शासकीय घोषित कर जिले में हडकंप मचा दिया। फिर दूसरी कार्यवाही अभय भदौरिया एवं अन्य 14 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कर खसरा क्रमांक 336/1 की कदारी हल्का की जमीन को वर्षों से भू स्वामियों के नाम क्रय विक्रय होने के बावजूद भी शासकीय घोषित किया गया। इसमें जिला कलेक्टर मोहित बुंदस की अनुमति नहीं ली गई। इसी प्रकार अभी हाल ही में पन्ना रोड पर स्थित लोटस कॉलोनी की भूमि को शासकीय घोषित किए जाने की अफवाहों में चलते एसडीएम पर लगातार भू माफियों का दबाव बढ़ रहा था। आज सुबह 9 बजे अज्ञात लोगों ने एसडीएम कार्यालय में आकर एसडीएम अनिल सपकाले के ऊपर जानलेवा हमला किया। एसडीएम अनिल सपकाले ने इसकी लिखित शिकायत नगर पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कराई है। कुछ लोगों का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है पुलिस यदि सख्ती से कार्यवाही करेगी तो असलियत उजागर हो जाएगी। आखिरकार दिन दहाड़े एसडीएम कार्यालय में ऐसे कौन से बाहुबली लोग हैं जो कि एसडीएम पर जानलेवा हमला करने का साहस कर सकते हों। वह भी पुलिस अधीक्षक बंगले के सामने। फिलहाल पूरा मामला प्रदेश की सुर्खियों में बना हुआ है और अब पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दी है।


रामकुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...