बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

डिजिटल वॉलिंटियर फोर्स का सम्मान

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा डिजिटल वोलेंटियर फ़ोर्स की सदस्य को मिला सम्मान पत्र यह सम्मान हिमांशी शर्मा द्वारा कावड़ यात्रा में अपने योगदान  एवम ड्यूटी देने  के लिए मिला। यह सम्मान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया  इस अवसर पर  सभी सम्मानित एंवम शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों जैसे एस डी एम  एसपी सिटी सिओ सिटी  शहर कोतवाली घंटाघर कोतवाल  एंवम एस एस आई  व समस्त एस आई एवं पीएस कोतवाली घंटाघर गाज़ियाबाद उपस्थित रहे। 
पीएस कोतवालीघंटाघर गाज़ियाबाद के डिजिटल वालिटियर को अपनी डियुटी का जिम्मेदारी से निवाॅही करने पर सामाजिक दिशा निदेॅश जारी किया ओर सभी अधिकारीयो ने आपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश  लगाने की  नई ओर प्रबल  रणनीति बनाई गई हैं जिससे सभी का मन मोह लिया ओर 
अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि सभी वेलिनटीयरो को ओर प्रभावी बनाने के लिए  ड्रेस कोड वआई कार्ड से मुसतेद रखा जाएगा। जिससे बड़े अधिकारियों में नई नई रणनीति ओर कुशल नेतृत्व से परिपूर्ण किया जाएगा हर वोलेंटियर को और सभी वोलेंटियर्स को सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया। उक्त जानकारी बबिता चौधरी मंडल अध्यक्ष द्वारा दी गयी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...