गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान


मेरठ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजियाबाद की मोदीनगर इकाई द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर, लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने व हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग आदि की अपीलें की। यह अभियान 5 तारीख से 8 तारीख तक प्रतिदिन समय शाम 5:00 बजे व स्थान सौंदा रोड कट पर चलाया जाएगा।
जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल शर्मा, नगर मंत्री सैंकी बड़गुर्जर, उत्कर्ष त्यागी, आयुष, रजत, सागर पंवार, शिवम पंवार,हिमांशु जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।


विपुल शर्मा


रनवे पर फिसला विमान, 179 यात्री घायल

इस्तांबुल। तुर्की की पेगासस एयरलाइंस का एक विमान इस्तांबुल के सबीहा गोकेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और उसके तीन टुकड़े हो गए। विमान में सवार कुल 183 लोगों में से 179 लोग घायल हुए हैं। तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इस्तांबुल के गवर्नर अली यारलीकाया ने एक नए ट्वीट में कहा कि दुर्घटना स्थानीय समय अनुसार शाम 6.19 बजे उस वक्त हुई जब 183 यात्री से भरा तुर्की पेगासस एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से फिसल गया।


जेल में बच्चों के लिए खुलेगा प्ले स्कूल

पटना। जेल में बंद महिला कैदियों के बच्चों के लिए प्ले स्कूल खुलेगा। बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ मनोविज्ञान में बदलाव लाकर घर जैसा माहौल दिया जाएगा। उन्हें महसूस नहीं होने दिया जाएगा कि बच्चे जेल में बंद हैं। उनके लिए रहन-सहन, खेलकूद और पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। जेल से बाहर पार्क में भी घुमाया जाएगा और बर्थ डे पार्टियां भी मनाई जाएंगी। सूबे के जेलों में करीब 164 बच्चे महिला कैदियों के साथ रह रहे हैं। बच्चों के भविष्य संवारने के लिए कई योजनाएं तैयार
सूबे में भागलपुर और बक्सर जिले में महिला कारा है। दोनों जेल में सजायाफ्ता महिला कैदियों को रखा जाता है, लेकिन विचाराधीन कैदियों को जिले के काराओं में रखा जाता है। वहां पर काफी संख्या में महिला कैदियों के बच्चे रह रहे हैं। जेल में बंद बच्चों के बौद्धिक विकास में कमी पाई गई थी। जेल प्रशासन ने बच्चों के भविष्य संवारने के लिए कई योजनाएं तैयार की हैं। इसी के तहत बच्चों को प्ले स्कूल में दाखिला कराया जाएगा। शिक्षित महिला कैदियों को  जिम्मेदारी: महिला कक्षपालों और जेल में बंद शिक्षित महिला कैदियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। सुबह से शाम तक के लिए बच्चों का रूटीन तैयार किया गया है। समय-समय पर हेल्थ चेकअप भी किया जाएगा, ताकि बच्चे स्वस्थ रह सकें। बच्चों के भोजन और नाश्ते का मेन्यू भी तैयार किया गया है। उनके लिए दूध, अंडा, फल और हरी सब्जी अनिवार्य किया गया है।


बच्चों के लिए अलग से मिलेगी राशि
जेल में बंद बच्चों के लिए कारा मुख्यालय ने अलग से राशि का प्रावधान किया है। बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के खिलौने, अक्षर ज्ञान के लिए फ्लैक्स लगाने, वार्ड में बनाए गए प्ले स्कूल की दीवार पर फल, फूल, जानवर व कार्टून की चित्रकारी कराई गई है। जेल प्रशासन के मुताबिक सूबे के जेल अधीक्षकों को सामान खरीद के लिए राशि उपल्बध कराई गई है। कई जेलों में सामान की खरीद की गई है। सभी का जन्म तिथि के अनुसार बर्थ डे मनाया जाएगा। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा स्वयं कारा सुधार की योजनाओं की मॉनेटरिंग कर रहे हैं। कैदियों के बच्चों को सुरक्षा के बीच महिला कक्षपाल की सुरक्षा में पार्क में घुमाया जाएगा। कटिहार जेल में बच्चों को पार्क में घुमाया गया है।
रूपम पाठक को दी गई जिम्मेदारी: पूर्णिया विधायक की हत्या के आरोप में महिला कारा, भागलपुर में बंद रूपम पाठक को प्ले स्कूल की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई हैं। जेल में करीब 20 बच्चे महिला कैदी के साथ रह रही हैं। बच्चों के साथ खेलने और पढ़ाने के लिए दो महिला कक्षपाल को टीचर बनाया गया है। जेल अधिकारी ने कहा कि रूपम पाठक पूर्णिया में पहले स्कूल चलाती थीं। बच्चों को पढ़ाने और देखभाल की बेहतर समझ है। इसलिए रूपम पाठक का शिक्षक के रूप में चयन किया गया है।


साजिश के तहत लालू को भेजा जेल

पटना। लालू के बड़े लाल और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव इन दिनों तेजस्वी से भी ज्यादा एक्टिव हैं। तेज प्रताप यादव लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मसौढ़ी के मालिकाना में CAA के खिलाफ आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने बीजेपी को जमकर कोसा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस वालों ने षडयंत्र के तहत लालू जी को जेल भेजा फिर देश में काला कानून ला दिया। तेज प्रताप ने कहा कि अगर लालू जी जेल से बाहर होते तो किसी भी कीमत पर देश में CAA-NRC जैसा काला कानून लागू नहीं होता। तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी वाले भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं, इसलिए पहले पूरे हिंदुस्तान पर कब्जा किया फिर हिंदू-मुसलमान को आपस में लड़वा रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भी हमला बोला। तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को पलटूराम करार देते हुए कहा कि उन्होंने धोखा देते हुए रातोंरात महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया।


सीतापुर में परिवार के 7 लोगों की मौत

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा चंदनपुर गांव स्थित एक एसिड फैक्ट्री में गैस रिसाव के चलते हुआ है। गैस रिसाव के चलते पास की दरी फैक्ट्री में रह रहे एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन पुरुष, एक महिला व तीन बच्चे हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई है। इनके साथ-साथ डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी एलआर कुमार ने बताया कि मरने वाले एक ही परिवार के लोग हैं, जिसमें से 3 बच्चे एक महिला और तीन पुरुष है। थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। गैस लीक के कारण कोई भी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें भी जांच के लिए पहुंच रही हैं। गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास 5 कुत्तों समेत कई मवेशियों की भी जान गई है। वहीं, इलाके में गंध फैलने से लोग दहशत में हैं। मृतकों के रिश्तेदार मुनौव्वर ने बताया कि पूरा परिवार एक ही छप्पर के नीचे सो रहा था। सुबह जब जहरीली गैस चोरों और फैली तो बच्चों में झटपटाहट हुई। सभी ने छप्पर से निकलकर भागने की कोशिश की, लेकिन वे बच नहीं सके और दम तोड़ दिया। गांव के लोग कहते है कि जब गैस फैलती हुई गांव तक पहुंची तो उन लोगों को आंखों में जलन होने की दिक्कत महसूस हुई। इसी के बाद कई लोग गांव छोड़कर भाग निकले। बदहवासी का आलम पूरे गांव में देखने को मिला। हर किसी ने अफसोस जताया है।


ट्यूबलाइट के साथ ऐसा ही होता है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राहुल गांधी के एक बयान का जिक्र संसद में किया। राहुल ने बुधवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि 6 महीने बाद देश के युवा पीएम मोदी को डंडे मारेंगे। पीएम ने कहा कि मैंने भी तय कर लिया कि सूर्यनमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। ताकि मेरी पीठ को मार झेलने की सहनशक्ति बढ़ जाये। पीएम ने कहा कि पिछले 20 साल से गाली सुनने की आदत पड़ गयी है। राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि 35 मिनट से बोल रहा हूं लेकिन अब जाकर करंट लगा है। पीएम ने कहा कि 30-40 मिनट से बोल रहा था मगर करंट पहुंचते हुए इतनी देर लगी।ट्यूबलाइट के साथ ऐसा ही होता है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 07, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-181 (साल-01)
2.  शुक्रवार, फरवरी 07, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:02,सूर्यास्त 06:01
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-22+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...