रविवार, 19 सितंबर 2021

कर्मस्थली छपरौली में भारी भीड़ जुटनी शुरू हुईं

हरिओम उपाध्याय       
छपरौली। स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा एवं जयंत चौधरी की रस्म पगड़ी कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह की कर्मस्थली छपरौली में भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था। उनके निधन के बाद कोरोना काल के चलते उनकी श्रद्धांजलि सभा नहीं हो पाई थी। अब जब कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। तब राष्ट्रीय लोकदल एवं किसानों ने स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने एवं उनके पुत्र रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी की रस्म पगड़ी के लिए सभा का आयोजन छपरौली में करने का फैसला लिया गया। छपरौली रालोद का सियासी गढ़ रही है। श्रद्धांजलि सभा एवं रस्म पगड़ी कार्यक्रम सभा का समय सुबह 10 बजे रखा गया था, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से रालोद के कार्यकर्ता एवं किसान छपरौली पहुंचने शुरू हो गए थे। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम स्थल चारों तरफ से भर गया है जबकि छपरौली पहुंचने वाले सभी रास्तों पर बस एवं कारों का काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर पहुंच रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...