रविवार, 19 सितंबर 2021

डी5एलई परमाणु मिसाइल का परीक्षण: अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी नौसेना ने शुक्रवार को ओहियो क्लास की पनडुब्बी यूएसएस व्योमिंग से दो की संख्या में ट्राइडेंट डी5एलई परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, परीक्षण के दौरान मिसाइल में लाइव परमाणु वॉरहेड्स नहीं लगे हुए थे। नौसेना ने बताया कि परीक्षण के दौरान ट्राइडेंट डी5एलई मिसाइल ने हर मिशन ऑब्जेक्टिव को पूरा किया है। अमेरिकी नौसेना के इस टेस्ट को चीन के लिए सीधे संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। यूएसएस व्योमिंग से यह मिसाइल टेस्ट फ्लोरिडा के केप कैनावेरल के तट के पास किया गया। यह परीक्षण अमेरिकी नौसेना के शेकडाउन ऑपरेशन और डीएएसओ-31 का हिस्सा था। रिफ्यूलिंग ओवरहॉल के बाद परिचालन तैनाती के लिए भेजे जाने से पहले बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी और उसके चालक दल की फिटनेस का आकलन करने के लिए डीएएसओ का आयोजन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...