गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

'पीएम' की टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति जताईं

'पीएम' की टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति जताईं     

इकबाल अंसारी       

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्यों ने आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को लेकर ब्रहस्पतिवार को राज्यसभा में कड़ी आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया। टीआरएस के केशव राव ने गुरूवार को शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

उप सभापति हरिवंश ने कहा कि सभापति इस बारे में निर्णय लेंगे। इस पर टी आरएस के सदस्यों ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर जोर जोर से बोलना शुरू कर दिया। कुछ सदस्य इस दौरान आसन के पास आ गये तो उप सभापति ने उन्हें अपनी सीटों पर लौटने को कहा।टीआरएस के सदस्य सदन में तख्ती लहराते हुए प्रधानमंत्री के बयान का विरोध कर रहे थे। टीआरएस सदस्यों के विरोध के बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जब कुछ कहना चाहा तो उप सभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति दी। खड़गे ने कहा कि आन्ध्र पुनर्गठन विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री की टिप्पणी आपत्तिजनक है।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक को दोनों सदनों ने पारित किया था। उनके इतना कहते ही उप सभापति ने कहा कि यह शून्यकाल है इस बारे में अभी बात नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हुई चर्चा का आठ फरवरी को जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक को जल्दबाजी में बिना बहस के पारित करवाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...