गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा

रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा    

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रमुख उधारी दर को अपरिवर्तित रखने के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे गिरकर 75.02 पर आ गया। एमपीसी ने रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.90 पर खुला, और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 75.05 पर आ गया। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.84 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय इकाई, अमेरिकी मुद्रा की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी कोषों के बाहर जाने से प्रभावित हुई। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 95.53 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.59 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 892.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...