गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

एसयूवी: भारतीय वाहन निर्माता ने 4,646 यूनिट बेचीं

एसयूवी: भारतीय वाहन निर्माता ने 4,646 यूनिट बेचीं

अकांंशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में ऐसी कारें जिनकी दिवानगी ग्राहकों में जोर-शोर से है। वही खास बात यह कई घरेलू कार मेकर कंपनियों देश में अच्छा कर रहीं है। इन कंपनियों की एक के बाद एक कार पॉपूलर हो रही है। जिसमें से महिंद्रा थार की देश में की दिवानगी किसी से छुपी नहीं है। वही, भारतीय वाहन निर्माता ने पिछले महीने थार एसयूवी की 4,646 यूनिट बेची हैं। इस ऑकड़े के सामने आने के बाद में महिंद्रा थार जनवरी 2022 में कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में उभरा है। ऐसे में आप भी महिंद्रा थार खरिदने का प्लान कर रहें है। 

महिंद्रा थार कार का वेटिंग पीरियड भी करीब एक साल का चल रहा है। यानी अगर आप आज ही कार बुक करते हैं तो करीब एक साल बाद आपको महिंद्रा थार कार मिल जाएगी। महिंद्रा थारकी थार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस कार में नया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 150 पीएस और 300 एनएम (एमटी) है। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वर्जन 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलता है।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एएक्स वैकल्पिक की कीमत के आधार पर ईएमआई 20,482 रुपये प्रति महाना से शुरू होती है। अगर आप हर महीने में 31 दिन प्रतिदिन के हिसाब से मानेंगे तो यह लगभग 691 रुपये होगा यानि एक तरह से आप पर केवल 691 रुपये प्रतिदिन का भार होगा और यह कार आपकी हो सकती है। महिंद्रा थार दो वेरिएंट में आता है। एलएक्स और एएक्स वैकल्पिक के रूप में। इसके एलएक्स वेरिएंट में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ट्रिम मिलते हैं। वही महिंद्रा थार एलएक्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13,79,309 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे) है मिलता है। जबकिमहिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल की शुरुआती कीमत 13,17,779 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे) है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...