शुक्रवार, 9 जून 2023

जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक: डीएम 

जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक: डीएम 


जिलाधिकारी ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि थाना पश्चिम शरीरा के बगल में लगे ट्रान्सफार्मर में पूर्व में कई बार आग लग गई है, जिससे व्यापारियों व राहगीरों को जान-माल का खतरा बना रहता है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत एवं ई0ओ0 को मौके पर जाकर व्यापारियों के साथ बैठक कर सहमति बनाकर ट्रान्सफार्मर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।

बैठक में देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य बाजार में 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिस पर अधिशासी अभियंता, विद्युत ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है। जिलाधिकारी ने ई.ओ. सिराथू को सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर बनकर तैयार शेष 04 दुकानों को भी नियमानुसार शीघ्र ही आवंटित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ई.ओ. को प्रत्येक माह व्यापारियों की सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक कराकर स्थानीय समस्याओं को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में व्यापार मण्डल सिराथू द्वारा नगर पंचायत सिराथू में सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाए जाने के मार्ग पर बताया गया कि खेल के मैदान की पैमाइस के लिए उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है। बैठक में जिला व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डी परिसर में पूर्व में जो दुकानें आवंटित की गई है उसकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई है, इसकी जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किए जाने पर सचिव, मण्डी समिति ने बताया कि व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित व्यापारियों को नोटिस दिया जाए, तत्पश्चात जिन व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्री नहीं करायी जा रहीं है। उनके आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।        

बैठक में श्री पुष्पेन्द्र केसरवानी ने अवगत कराया कि सिराथू बाजार में कुछ स्ट्रीट लाइट खराब हैं व साफ-सफाई ठीक प्रकार से नहीं कराई जा रहीं है एवं जल निकासी की समस्या बनी हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने ई.ओ. सिराथू को खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराने, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जल निकासी के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मनौरी बाजार में कुछ विद्युत तार जर्जर अवस्था में हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जर्जर तारों को बदलवाने के निर्देश दिए।              

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रवेश केसरवानी, सुधीर, प्रमोद साहू, पवन कुमार, गौरी, शंकर, विकास गुप्ता, धर्मेन्द्र केसरवानी, रमन केसरवानी, संदीप कुमार सहित अन्य उद्यमी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...