मंगलवार, 27 अगस्त 2019

लापरवाह सीएमएस पर विभागीय कार्रवाई

लापरवाही पर नपे जिला अस्पताल के सीएमएस


प्रतापगढ़। लापरवाही के चलते जिला अस्पताल के सीएमएस का शासन ने तबादला कर दिया। उन्हें प्रतापगढ़ से हटाकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। एडी स्वास्थ्य ने सीएमएस पर लापरवाही का आरोप लगाकर शासन को पत्र भेजा था। अब सीएमएस का चार्ज लेने के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टर तैयार नहीं हैं।


जिला अस्पताल के सीएमएस योगेंद्र यति का माह भर पहले शासन ने आजमगढ़ जिला अस्पताल तबादला कर दिया था। सीएमएस के पद से हटाते हुए उन्हें वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया था। संचारी रोग अभियान के चलते शासन ने सीएमओ और सीएमएस के तबादले पर रोक लगा दी थी। बीच में डीएम के निरीक्षण में तमाम खामियां मिलीं। डीएम ने शासन को लिखापढ़ी करते हुए सीएमएस योगेंद्र यति को आजमगढ़ के लिए रिलीव करवा दिया। एसी दूबे को प्रभार दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...